राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

परीक्षा देने जा रही छात्रा की करंट की चपेट में आने से मौत, धौलपुर के ग्रामीणों में भारी आक्रोश - विधायक के समझाने पर शांत हुए लोग

राजस्थान के धौलपुर में हाईटेंशन की टूटी लाइन की चपेट में आने से एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई. बालिका नौवीं की छात्रा थी और वह परीक्षा देने के लिए खेतों के बीच से होकर जा रही थी. बालिका की मौत के बाद ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा काटा.

Tags: *  Enter here.. girl going to give exam dies due to electrocution
परीक्षा देने जा रही छात्रा की करंट की चपेट में आने से मौत

By

Published : Apr 25, 2023, 3:16 PM IST

धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के ओदी का पुरा गांव में मंगलवार को करंट की चपेट में आने से नौवीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई. छात्रा अपने गांव से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोरपुरा में कक्षा नौवीं की परीक्षा देने जा रही थी. रास्ते में खेतों में 11 हजार केवी की टूटी हुई लाइन की चपेट में आने से छात्रा करंट का शिकार हो गई. मौके पर ही छात्रा की मौत हो जाने पर ग्रामीण पहुंच गए. जहां विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया.

ये भी पढ़ेंःखेत में पानी देने गए किसान की करंट लगने से मौत

विधायक के समझाने पर शांत हुए लोगः घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस के साथ सीओ सिटी सुरेश सांखला मौके पर पहुंच गए. जहां ग्रामीणों ने विद्युत निगम के लाइनमैन और जेईएन को सस्पेंड करने की मांग करते हुए छात्रा के शव को उठाने से मना कर दिया. मौके पर हंगामा बढ़ते देख स्थानीय विधायक शोभारानी कुशवाहा मौके पर पहुंच गईं. जिनकी समझाइश के बाद छात्रा के शव को जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि कक्षा 9 की छात्रा प्रियंका (15) पुत्री गजाधर पुंठपुरा को मंगलवार को स्कूल में परीक्षा देनी थी. परीक्षा के लिए छात्रा अपने गांव से ओदी का पूरा गांव होकर स्कूल जा रही थी. जहां गांव के खेत में पड़े विद्युत तार की चपेट में वह आ गई.

गांव में पसरा सन्नाटा परिजनों में मातमः छात्रा की मौत के बाद ग्रामीणों ने विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया. साथ ही वहीं धरना-प्रदर्शन शुरू करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. ग्रामीणों के हंगामे की सूचना मिलते ही विधायक द्वारा दी गई समझाइश के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया. छात्रा प्रियंका की करंट हादसे में मौत हो जाने से गांव में सन्नाटा पसर गया है. वहीं परिजनों का रोरो कर बुरा हाल बना हुआ है. पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है. विद्युत निगम के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details