धौलपुर. जिले के खेमरी स्थित कृषि महाविद्यालय बसेड़ी में बीएससी एग्रीकल्चर तृतीय वर्ष (Agriculture College Girl Death Case In Dholpur) की छात्रा मोनिका नौटियाल की 3 दिन पूर्व हुई मौत के मामले में कॉलेज के छात्र छात्राओं ने तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा. यहां तक कि सुविधा और संसाधनों की कमी से आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को सोशल साइंस और कीट विज्ञान की परीक्षा का भी सामूहिक रूप से बहिष्कार कर दिया.
कृषि कॉलेज में हुए धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही कॉलेज डीन डॉ उदय भान को हटाकर उनकी जगह एसोसिएट प्रोफेसर को नए डीन के रूप में तैनात कर दिया गया था. बीसी ने वार्डन के स्थान पर महिला लेक्चरर की भी तैनाती की है, बावजूद इसके छात्र छात्राओं ने तीसरे दिन भी (Agriculture College students Protest continues for the 3rd day) कॉलेज गेट पर अंदर से ताला डालकर धरना प्रदर्शन जारी रखा. यहां तक कि कॉलेज के नए डीन के रूप में चार्ज संभालने पहुंचे एसोसिएट प्रोफेसर धनराज शर्मा को भी अंदर प्रवेश नहीं दिया गया.
सूचना पर बसेड़ी थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह शेखावत पुलिस फोर्स के साथ कॉलेज पहुंचे. लेकिन छात्र छात्राओं ने कॉलेज गेट के अंदर लगा ताला नहीं खोला. जिसके चलते पुलिस कॉलेज में अंदर नहीं पहुंच पाई और थाना प्रभारी शेखावत ने गेट के बाहर से छात्र छात्राओं से समझाइश की कोशिश की. लेकिन अंदर से गेट नहीं खोले जाने की वजह से थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह शेखावत कई घंटे तक बाहर बैठकर ही चले आए.