बसेड़ी (धौलपुर).सरमथुरा में बुधवार को मोठियापुरा रोड पर 18 साल की एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एक महिला की कोरोना से मौत भी हुई है. महिला 10 दिन से जयपुर के अस्पताल में भर्ती थी.
थानाप्रभारी अनिल गौतम ने बताया, मोठियापुरा रोड पर कालोनी में गोरा पुत्री शिव सिंह निवासी रघुवीरपुरा हाल निवासी सरमथुरा ने कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर कमरे को खोलने का प्रयास किया तो अंदर से कुंडी लगी हुई थी. लेकिन एक्सपर्ट ने कुंडी को खोला और युवती फंदे से लटकी हुई मिली. पुलिस ने शव को उतारकर अस्पताल में चिकित्सकों से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने मर्ग दर्ज कर हादसे के कारणों की गहनता से पड़ताल करना शुरू कर दिया है.