धौलपुर. बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने मंगलवार को विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी एवं उनके नेताओं पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने बीजेपी के नेताओं को किसानों का हत्यारा बताते हुए किसानों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.
उन्होंने सदन में कहा कि दिल्ली में सड़कों पर 1 साल तक किसान बैठे रहे और लगभग 1000 किसानों की मौत हो गई. उसके बाद बीजेपी को किसानों के हक की बात करने का अधिकार किसने दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता किसानों के हत्यारे हैं. बीजेपी के नेताओं पर किसानों का पाप लगने के साथ बददुआएं भी लगी हैं. उन्होंने कहा आने वाले समय में बीजेपी के नेताओं ने सोचा भी नहीं होगा, किसान ही इनका बुरा हाल करेंगे.
पढ़ें:कांग्रेस सरकार ने किए किसानों के कर्ज माफ, किसानों के जमीन की कुर्की केंद्र के अधीन बैंक निकालती है: गहलोत
झूठ बोलना प्रधानमंत्री से सीखना चाहिए: सदन में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा झूठ की सीख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेनी चाहिए. प्रधानमंत्री ने वादा किया था, 2022 में किसानों की आमदनी दोगुनी कर देंगे. लेकिन 2023 तक भी किसान बदहाली से जूझ रहे हैं. किसानों के डीएपी के दाम बढ़ाने के साथ 5 किलो वजन भी कम कर दिया गया. बीजेपी के नेताओं ने किसानों के साथ चतुराई से बेईमानी की है. अब बोलते हैं, किसानों के हम बड़े हितैषी हैं. मलिंगा ने कहा अडानी और अंबानी के लिए इन्होंने जरूर योजनाएं बनाई है. इनके लिये गोदाम बना कर माल खरीदने की भी तैयारी बीजेपी ने की थी.
पढ़ें:प्रदेश में 21 लाख किसानों का कर्जा माफ हुआ...जो वादा था उसे पूरा कियाः उदयलाल आंजना
कांग्रेस ने किसानों के 14000 करोड़ के लोन किए माफ:राज्य सरकार की तारीफ करते हुए मलिंगा ने कहा कांग्रेस सरकार किसानों की हितैषी है. हाल ही में कांग्रेस सरकार ने किसानों के 14000 करोड़ के लोन माफ किए हैं. पूर्व में मनमोहन सिंह की सरकार ने संपूर्ण देश के किसानों के कर्ज माफ किए थे. उन्होंने सदन में कहा अगर बीजेपी के नेताओं को किसानों की चिंता है, तो लोन माफ कराएं. मलिंगा ने कहा लोकसभा में राजस्थान के 24 सांसद हैं, लेकिन एक भी किसानों की आवाज को नहीं उठाता है. उन्होंने कहा बीजेपी के नेताओं के पास सिर्फ झूठ बोलने का सर्टिफिकेट है.
पढ़ें:आचार संहिता लग गई नहीं तो किसानों के कर्ज पूरी तरह माफ हो जाते : गहलोत
ऊर्जा मंत्री को बिजली की समस्या से कराया अवगत: सदन में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने ऊर्जा मंत्री को धौलपुर जिले की बिजली समस्या से अवगत कराया. सदन में आवाज उठाते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को कड़ाके की सर्दी में रात्रि में बिजली सप्लाई दी जाती थी. जिससे किसानों को भारी परेशानी हुई है. उन्होंने कहा किसानों की समस्या को देखते हुए समय निर्धारित कर दिन में बिजली उपलब्ध कराई जाए. इसके साथ जिन किसानों ने दूर खेतों पर मकान बनाए हैं, उनके लिए बिजली कनेक्शन में छूट दी जाए.