धौलपुर.बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी और नेताओं ने शनिवार को एकीकृत पार्क में बैठक कर राज्य सरकार के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया. बैठक के बाद बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. जहां राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को तीन सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है. ज्ञापन के माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दलित अत्याचार रोकने के साथ 2 अप्रैल 2018 को एससी-एसटी के युवाओं के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की है.
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी अमर सिंह बंशीवाल ने बताया, राज्यपाल के नाम कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से दलित समाज ने तीन सूत्री मांगों को रखा है. प्रदेश में सबसे अधिक दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं. इसे रोकने के लिए सरकार प्रभावी एवं सख्त कदम उठाए. इसके अलावा 2 अप्रैल 2018 को एससी-एसटी एक्ट के विरोध में राज्य सरकार ने दलित समाज के लोगों पर मुकदमे दर्ज किए थे, जिन्हें सरकार को वापस लेना चाहिएच.
यह भी पढ़ें:अंबेडकर सर्किल से रैली के रूप में निकले BSP कार्यकर्ता, गहलोत सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन