धौलपुर. गंगा दशहरा का पर्व जिले में धूमधाम से मनाया गया. शहर के ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया. तीर्थराज मचकुंड में स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मचकुंड तट पर ही मंदिरों में पूजा-अर्चना कर दान दक्षिणा देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. तीर्थराज पर भीड़ के चलते पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही.
गंगा दशहरा का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया :आचार्य बृजेश शास्त्री ने बताया कि ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का त्योहार मनाया जाता है. गंगा दशहरा के पर्व पर सभी तीर्थों के भांजा ऐतिहासिक तीर्थरज मचकुंड में स्नान करने का विशेष महत्व है. मान्यता है कि इसी दिन गंगा जी का अवतरण हुआ था. तभी से लोग इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व मानते हैं. मंगलवार को गंगा दशहरा का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया. इस दौरान लोगों ने मचकुंड में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया. सुबह से ही लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी.