धौलपुर. जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र में युवती से गैंगरेप का मामला (Gang rape with girl in dholpur) सामने आया है. 28 अगस्त की शाम पशुओं के लिए चारा लेने गई 18 साल की युवती के साथ तीन दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोपियों ने युवती पर धारदार हथियार से हमला भी किया और फिर धमकी देते हुए फरार हो गए. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं बाड़ी उपखंड के डांग क्षेत्र में भी सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आयो है.
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने सोमवार को डॉग स्क्वायड को घटनास्थल पर बुलाकर हालात का जायजा लिया है. परिजनों ने अज्ञात तीनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया बसेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की 18 साल की युवती के साथ दुष्कर्म का मामला (gangrape in dholpur) प्रकाश में आया है. परिजनों ने सोमवार को सामूहिक दुराचार का मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में पीड़ित परिवार ने बताया कि उनकी 18 साल की बेटी 28 अगस्त 2022 की शाम करीब 4:30 बजे खेतों पर पशुओं के लिए चारा लेने गई थी.
पढ़ें.पुलिस लाइन वायरलेस क्वार्टर में महिला से दुष्कर्म
युवती के पीछे परिवार की तीन अन्य महिलाएं भी गईं हुईं थीं. युवती परिवार की अन्य महिलाओं से आगे निकल गई थी. इसी दौरान रास्ते में बैठे तीन नकाबपोश युवक जबरन युवती को जंगल में खींच ले गए. रिपोर्ट में बताया कि तीनों आरोपियों ने युवती से गैंगरेप किया. युवती के चिल्लाने पर बदमाश ने उसपर धारदार हथियार से हमला भी किया. युवती के चीखने पर परिवार की तीन महिलाएं भी पहुंच गईं.
पढ़ें.14 साल की लड़की को गोवा व मुंबई ले जाकर किया दुष्कर्म, आरोपी को 20 साल की सजा
आपत्तिजनक हालत में युवती को देख परिजनों के होश उड़ गए. घटना की खबर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने स्थानीय बसेड़ी पुलिस थाने में अज्ञात तीन युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कराया है. एसपी ने बताया कि युवती का पर्चा बयान पुलिस ने लिया है. सोमवार को जंगल में पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया गया है. डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाकर आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है. साइबर सेल एवं मुखबिर तंत्र के माध्यम से आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कर इलाकों में रवाना की गई हैं. आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.
मिर्ची पाउडर और हथियार भी लाए थे आरोपी
युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले तीनों नकाबपोश आरोपी अवैध हथियार, मिर्ची पाउडर व अन्य आपत्तिजनक सामान लेकर आए थे. हथियारों के बल पर ही युवती के साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया गया है. एसपी धर्मेंद्र सिंह ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है. उधर, युवती का किसी निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.
मंदिर दर्शन करने जा रही विवाहिता से गैंगरेप
धौलपुर में बाड़ी उपखंड के डांग क्षेत्र में भरिका बाबा मंदिर में अपनी दो साल की बच्ची के साथ दर्शन करने आई करौली निवासी विवाहिता के साथ दो बदमाशों ने गैंगरेप किया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. करौली की रहने वाली 30 वर्षीय पीड़ित विवाहिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया हैं कि बीते 27 अगस्त की दोपहर डेढ़ बजे वह अपनी 2 वर्षीय पुत्री के साथ भरिका बाबा मंदिर दर्शन करने जाने के लिए सरमथुरा थाना क्षेत्र के गांव नकटपुरा मोड़ सड़क पर वाहन का इंतजार कर रही थी. उसी समय सरमथुरा की तरफ से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आया और बोला कि कहां जाएंगी, तब उसने कहा कि भरिका बाबा के मंदिर पर जाना है, तो उसने कहा कि वह भी वहीं जा रहा है छोड़ देगा. युवक ने अपना नाम शिवचरण बताया.
पीड़िता उस पर विश्वास कर अपनी 2 वर्ष की बच्ची के साथ उसकी मोटरसाइकिल पर बैठ गई. मंदिर से कुछ दूरी पर उसने फोन कर अपने एक और साथी को बुला लिया. उसने फोन पर साथी का नाम देवेंद्र पुत्र बच्चू गुर्जर लिया था. पीड़िता को जबरदस्ती जंगल की तरफ ले गये और दोनों ने बारी-बारी उससे दुष्कर्म किया. आरोपितों ने महिला को किसी से कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी. 28 अगस्त 2022 को 30 वर्षीय पीड़ित विवाहिता ने 50 वर्षीय ममिया ससुर के साथ थाने पर उपस्थित होकर एक तहरीर रिपोर्ट पेश की. बाड़ी वृत्ताधिकारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी गई है.