राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दरिंदों ने महाराष्ट्र की महिला के साथ किया गैंगरेप, शादी का झांसा देकर बुलाया था धौलपुर - सामूहिक दुष्कर्म

धौलपुर में मुंबई की महिला को शादी का झांसा देकर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. शुक्रवार को पीड़िता ने मुख्य आरोपी समेत 6 युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है.

महिला के साथ गैंगरेप
महिला के साथ गैंगरेप

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 29, 2023, 7:45 PM IST

धौलपुर. जिले में मानवता को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. महाराष्ट्र के मुंबई शहर की 28 साल की महिला को शादी का झांसा देकर धौलपुर बुलाकर कर महिला से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने मुख्य आरोपी समेत 6 युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता ने दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए राष्ट्रपति, राज्यपाल एवं एडीजी राजस्थान के लिए भी पत्र लिखा है.

घटना की जांच कर रहे सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया महाराष्ट्र के मुंबई शहर की एक महिला ने सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. मुख्य आरोपी सचिन समेत 6 लोगों को मुकदमा में नामजद किया है. पीड़ित महिला के पर्चा बयान लिए जा रहे हैं. सीओ सुरेश सांखला ने बताया कि मेडिकल बोर्ड द्वारा महिला का मेडिकल कराया जाएगा. आरोपियों को पुलिस चिह्नित कर रही है. मुकदमा में शीघ्र अनुसंधान कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

पढ़ें: नाबालिग लड़की से गैंगरेप, आरोपी पक्ष की ओर से मिली धमकी से परेशान पीड़िता ने की खुदकुशी की कोशिश

आभूषण एवं नकदी भी छीना: महिला पुलिस थाने में दर्ज कराये गए मुकदमा में पीड़ित महिला ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व धौलपुर शहर निवासी सचिन नाम के युवक से मुंबई में मुलाकात हुई थी. सचिन मुंबई में जॉब करता था. दोनों में दोस्ती हो गई. पीड़िता ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि 3 महीने पूर्व सचिन शादी का झांसा देकर ट्रेन से धौलपुर ले आया था. धौलपुर पहुँच कर सचिन ने पीड़िता से डेढ़ लाख कीमत के आभूषण एवं ढाई लाख की नगदी को भी ले लिया था. मुकदमा में आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी सचिन महिला को अनजान स्थान पर ले गया था,जहाँ पहले से ही पांच युवक मौजूद थे.

जान से मारने की धमकी:पीड़िता ने आरोप लगाया कि सभी आरोपियों ने नशीला पदार्थ पिलाकर महिला के साथ रेप किया. आरोपियों ने महिला को फिर से धौलपुर ले आया, जहां महिला की तबीयत बिगड़ने लगी. आरोपी ने महिला को मुंबई का टिकट दिलाकर धौलपुर स्टेशन से रवाना कर दिया. पीड़िता द्वारा आरोप लगाया कि मुंबई पहुँचने पर आरोपी सचिन कई मोबाइल नंबर से घटना के संबंध में बताने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था. पीड़ित महिला घटना से परेशान होकर धौलपुर पहुंच गई. शुक्रवार को पीड़िता ने महिला पुलिस थाने में नामजद आरोपी सचिन एवं पांच अन्य के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है.

पढ़ें: NCRB की रिपोर्ट : देश में सबसे ज्यादा रेप केस राजस्थान में, भट्टी कांड से चर्चा में आया भीलवाड़ा प्रदेश में अव्वल

राष्ट्रपति एवं राज्यपाल से लगाई न्याय की गुहार: पीड़ित महिला ने न्याय की गुहार लगाते हुए राष्ट्रपति, राज्यपाल एवं राजस्थान पुलिस के डीजीपी को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से महिला ने दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details