शेखावत ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर बोला जुबानी हमला धौलपुर. जिले के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला है. राजपूत समाज के कार्यक्रम में प्रदेश की महिलाओं का सम्मान खतरे में बताया है. क्षत्रियों के बलिदान को याद करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को सशक्त बनने की बात कही.
उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज ने खून एवं बलिदान देखकर देश की रक्षा की है. गाय, गंगा एवं गीता के लिए सिर की कुर्बानी देकर रक्षा की है. उन्होंने कहा भारत के इतिहास से अगर क्षत्रियों का इतिहास निकाल दिया जाए, तो बहुत थोड़े पन्नों का इतिहास रह जाता है. क्षत्रिय समाज ने अपना जीवन दूसरों के हित के लिए जिया है. क्षत्रिय समाज ने अतिक्रमण, दुराचार एवं अनाचार करने के लिए कहीं भी आक्रमण नहीं किया है. देश और धर्म की रक्षा के लिए क्षत्रिय समाज ने हमेशा से संघर्ष किया है.
पढ़ें:Politics on ERCP : गजेंद्र सिंह शेखावत का गहलोत सरकार पर निशाना, कहा- ईआरसीपी योजना को राजनीति का फुटबॉल बना दिया
मोदी के नेतृत्व में भारत बन रहा सशक्त: उन्होंने ने कहा देश की संस्कृति पर चारों तरफ से हमला हो रहा है. बाहरी ताकतें देश को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सामर्थ के सामने आज भारत सशक्त देश बन रहा है. उन्होंने कहा मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित बनने की दिशा में चल पड़ा है. उन्होंने कहा सारी दुनिया जानती है कि भारत आगामी 25 साल में विकसित राष्ट्र बनेगा. उन्होंने कहा भारत देश की धरती को क्षत्रिय समाज ने सिरों की कुर्बानी देकर बचा कर रखा है. उन्होंने क्षत्रिय समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज सही समय आ गया है कि सही हाथों को मजबूत करना पड़ेगा. उन्होंने कहा जो ताकतें देश विरोधी हैं, उनके विरोध में क्षत्रिय समाज को खड़ा होना पड़ेगा.
पढ़ें:बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के घर पहुंची पुलिस, गजेंद्र शेखावत बोले - अभी सामने आनी बाकी हैं भ्रष्टाचार की कई सतरंगी डायरियां
देश विरोधी नारे लगाने वाले नहीं होंगे कामयाब: शेखावत ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में देश विरोधी नारे लगाए गए. उन्होंने कहा क्षत्रिय समाज के होते हुए भारत के टुकड़े हजारों साल बाद भी नहीं हो सके हैं. मुगलों से लेकर अंग्रेजों तक सभी को मुंह की खाकर भारत से जाना पड़ा है. उन्होंने कहा भारत के टुकड़े करने वाले लोगों को हराने की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा क्षत्रिय समाज की है.
पढ़ें:Rajasthan Politics : केंद्रीय मंत्री शेखावत बोले- सीएम गहलोत का बयान, हार की बौखलाहट दिखा रहा, वसुंधरा राजे ने कही ये बात
राजस्थान बना रेप की कैपिटल: शेखावत ने कहा कि राजस्थान में महिलाओं के साथ असम्मानजनक व्यवहार हो रहा है. प्रदेश को देश की रेप कैपिटल बना दिया गया है. राजस्थान की धरती पर सबसे ज्यादा बलात्कार हो रहे हैं. उन्होंने कहा क्षत्रिय समाज ने माता-बहनों की रक्षा के लिए सिर कटवाकर कुर्बानियां दी थीं. उन्होंने कहा इतिहास गवाह है, रानी पद्मावती ने 17 हजार महिलाओं के साथ जौहर किया था. उन्होंने अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा के प्रदेश की महिलाओं का सम्मान खतरे में है. प्रदेश की सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में असमर्थ है. उन्होंने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अबकी बार प्रदेश में बदलाव लाना है. राजस्थान प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सुशासन की स्थापना करनी है.