राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur: दारू पार्टी में निकल आया सांप, भून कर खा गया शख्स...हुआ ये हाल! - Kolari

धौलपुर (Dholpur) के एक गांव में 3 दोस्तों ने मिलकर दारू पार्टी (Friends Liquor Party) की. नशे में धुत्त दोस्तों (Inebriated Friends) को तभी एक सांप (Snake) दिखा. तीनों ने Adventure के लिए इसे मारकर खाने का प्लान बनाया. फिर अपनी योजना को पूरा भी किया. उसके बाद जो हुआ वो रोंगटे खड़े करने वाला रहा.

Dholpur
दारु पार्टी में भून कर खा गए सांप!

By

Published : Nov 20, 2021, 11:46 AM IST

Updated : Nov 20, 2021, 12:25 PM IST

धौलपुर: रोमांच का ये खेल (Adventure) कोलारी (Kolari) थाना क्षेत्र के पीपरी पुरा गांव (Pipari Pura Gaon) में खेला गया. जहां बिल में घुसे सांप (Snake) को दोस्तों ने गड्ढे में पानी डाल कर बाहर निकाला और फिर जो किया उसे सुनकार सबके होश फाख्ता हो गए.

निकाल कर किया ये!

मारने के बाद 42 साल के अतर सिंह (पुत्र परमानंद कुशवाह, निवासी कनासिल) ने सांप को काट दिया. इसके बाद तीनों ने आग जलाकर उसे भून दिया. भूनने के बाद रोमांच की राह पर नशे में धुत्त अतर सिंह निकल पड़ा. उसने सबसे पहले भुने सांप को खाया (Ate Snake). खाते ही उसकी हालत गंभीर हो गई.

दारू पार्टी में निकल आया सांप, भून कर खा गया शख्स

पढ़ें-वैक्सीनेशन टीम के सामने सांप लेकर खड़ी हो गई महिला... देखें फिर क्या हुआ

देर रात पहुंचा अस्पताल

हालत में सुधार न होते देख परिजनों कि मदद से देर रात को अचेत हालत में उसे जिला चिकित्सालय (District Hospital) में भर्ती कराया गया. अगली सुबह 10 बजे होश आया तो सबको सांप खाने (Ate Snake) की जानकारी दी. ये सुनने के बाद अस्पताल में चिकित्सा कर्मियों के होश उड़ गए.

दोस्तों की Celebration Party

दरअसल, अतर सिंह, उसके दोस्त जोगिंदर और शिवराम परचून की दुकान खोलना चाहते थे. जिसको लेकर पिपरी पुरा गांव (Pipari Pura Gaon) में उनकी शराब पार्टी (Friends Liquor Party) चल रही थी. इसी दौरान खेत में एक सांप निकल आया. जिसे देखकर तीनों दोस्तों ने उसे मारकर खाने की योजना बना ली. जिला अस्पताल (District Hospital) में अतर सिंह का अभी भी उपचार किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 20, 2021, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details