धौलपुर. जिले के रजौरा खुर्द गांव में रविवार को जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल के फिजिशियन डॉ रामकेश परमार ने गरीब लोगों के लिए विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. जिसमें मरीजों की जांच और स्वास्थ्य परिक्षण कर दवाएं भी प्रदान की गईं. शिविर के अंतर्गत करीब 500 मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ दिया गया.
इस दौरान डॉ. रामकेश परमार ने बताया कि शिविर में 500 से अधिक मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. शिविर में खासकर डायबिटीज, अस्थमा, ब्लड प्रेशर, थायराइड जैसी घातक बीमारियों का परीक्षण किया गया है. जिसमें मरीजों की जांच कर दवाएं भी प्रदान की गई है. उसके साथ जो मरीज घातक हैं और लम्बे समय से बीमारी से जूझ रहे हैं. उनको जयपुर सवाई मान सिंह अस्पताल में निशुल्क उपचार दिया जाएगा.