राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Fraud in Dholpur : फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक से लाखों रुपए की धोखाधड़ी, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे - Rajasthan Hindi News

धौलपुर में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक से लाखों का लोन लेने के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Fraud by Taking loan from Bank
फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक से लाखों का लोन

By

Published : May 20, 2023, 6:46 AM IST

Updated : May 20, 2023, 7:19 AM IST

धौलपुर. जिले की कंचनपुर थाना पुलिस ने फर्जी कागज लगा कर बैंक से लाखों रुपए का लोन लेकर फरार चल रहे आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर धौलपुर एसपी की ओर से दो हजार रुपए का इनाम घोषित था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

एसएचओ हेमराज शर्मा ने बताया कि साल 2019 में एसबीआई बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक रामेश्वर दयाल मीणा ने कंचनपुर पुलिस थाना में रिपोर्ट दी थी, जिसमें उन्होंने फर्जी कागज लगाकर लाखों रुपए का लोन उठाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. पुलिस मामले में 17 आरोपितों में से 15 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि मुख्य आरोपी राजवीर पुत्र रामेश्वर निवासी गांव धौंसपुर मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को राजवीर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी पर धौलपुर एसपी की ओर से दो हजार रुपए का इनाम घोषित था.

पढे़ं. Fraud in Jaipur : बैंकों से गरीबों के नाम पर लोन उठा कर करोड़ों की ठगी, 5 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर में गरीबों के नाम पर लोन लेने वाले 5 गिरफ्तार :राजधानी जयपुर में गरीब लोगों के बैंकों में खाते खुलवाने और करोड़ों रुपए के लोन उठाकर ठगी करने के मामले में पुलिस ने 14 मई को 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनके कब्जे से 9 लाख से अधिक रुपए नकद, 20 मोबाइल, दो लग्जरी कार, अलग-अलग बैंकों के 3 दर्जन पासबुक, 13 पेन कार्ड, आईडी कार्ड, 16 एटीएम, करीब दो दर्जन सिम, 200 खाली चेक, दर्जनभर फर्जी मोहर, 150 पासपोर्ट साइज फोटो और हिसाब-किताब की दो डायरियां मिली हैं.

Last Updated : May 20, 2023, 7:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details