राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur Hit And Run Case : आगरा मुंबई हाईवे पर चौपहिया वाहन ने मारी टक्कर, किशोर की मौत - Rajasthan Hindi News

धौलपुर जिले से गुजर रहे आगरा-मुंबई हाईवे पर चौपहिया वाहन ने किशोर को टक्कर (Four wheeler hit the teenager in Dholpur) मार दी. परिजन घायल किशोर को लेकर जिला अस्पताल गए, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

धौलपुर कोतवाली थाना
धौलपुर कोतवाली थाना

By

Published : Feb 19, 2022, 3:20 PM IST

धौलपुर.जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में आगरा- मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजघाट गांव के पास आगरा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे चौपहिया वाहन ने साइकिल सवार किशोर को टक्कर (Four wheeler hit the teenager in Dholpur) मार दी. दुर्घटना में गंभीर घायल किशोर को परिजन जिला अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक 14 वर्षीय राहुल कुमार साइकिल से हाइवे पर जा रहा था. आगरा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे चौपहिया वाहन ने किशोर को टक्कर मार दी. घटना के बाद वाहन लेकर चालक फरार हो गया. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढ़ें- Road Accident In Dholpur : बेकाबू होकर पलटा टेंपो, 6 महिला सवारी घायल

परिजन घायल किशोर को लेकर अस्पताल गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. किशोर की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. कोतवाली थाना प्रभारी आध्यात्मिक गौतम ने बताया परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जाएगी. वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, साथ ही उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details