धौलपुर.डीएसटी (जिला पुलिस की स्पेशल टीम) और बाड़ी सदर थाना पुलिस (Bari Sadar Police Station) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुख्यात इनामी डकैत केशव गुर्जर (Dacoit Keshav Gurjar) को हथियार और राशन सामग्री उपलब्ध कराने के आरोप में 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने रसद सामग्री को भी बरामद किया है. फिलहाल, चारों बदमाशों से पूछताछ जारी है, इनसे कई अन्य वारदातों के भी खुलासे हो सकते हैं.
धौलपुर SP मृदुल कच्छावा (Dholpur SP Mridul Kachhwa) ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले लंबे समय से जिले भर में डकैतों, बदमाशों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है. पिछले तीन माह के अंतर्गत स्थानीय पुलिस कुख्यात इनामी डकैत और हार्डकोर अपराधियों (Hardcore Gangsters) को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. एसपी ने बताया कि चंबल (Chambal) के बीहड़ और डांग क्षेत्र में पिछले लंबे समय से एक लाख का इनामी डकैत केशव गुर्जर व बैजू गुर्जर फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए डीएसटी टीम और जिले के सभी थानों की पुलिस सर्चिंग अभियान चला रही है.