राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः चार महिलाओं ने आभूषण और कॉस्मेटिक की दुकान में किया हाथ साफ, वारदात CCTV में कैद - hands cleaned in shop

धौलपुर जिले में रात की चोरी रुकी तो चोरों ने दिन में दुकानदारों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. सीसीटीवी के पहरे के बावजूद चार बुजुर्ग महिलाओं में सोने-चांदी और पतंजलि की दुकान से सामान चोरी कर शहर की आधा दर्जन दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

Women stolen in an exhibition shop and cosmetic shop, CCTV incident captured, सीसीटीवी में घटना कैद

By

Published : Aug 24, 2019, 10:33 PM IST

धौलपुर. जिले में रात की चोरी रुकी तो चोरों ने दिन में दुकानदारों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. सीसीटीवी के पहरे के बावजूद चार बुजुर्ग महिलाओं में सोने-चांदी और पतंजलि की दुकान से सामान चोरी कर शहर की आधा दर्जन दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

महिलाओं ने आभूषण और कॉस्मेटिक की दुकान में की चोरी

लाल बाजार में स्थित सराफा व्यवसाई सत्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार सुबह चार महिलाएं उनकी दुकान पर आई. जहां महिलाओं ने दुकान से चांदी के आभूषण दिखाने को कहा. जिस पर महिलाओं ने दुकानदार से नजर बचाकर दो जोड़ी चांदी के बीछिया चुरा लिए. चांदी के आभूषणों की दुकान पर चोरी करने के बाद महिलाओं ने पास में ही एक कॉस्मेटिक्स की दुकान से दो प्लास्टिक के गमलों को चुरा लिया. जिसके बाद चारों महिलाएं दो-दो करके पतंजलि का सामान बेच रहे आयुष गुप्ता की दुकान पर पहुँची. जहां से महिलाओं ने एक के बाद एक दो सोनपपड़ी के डिब्बे चोरी कर लिए. पतंजलि की दुकान से चोरी करने के बाद महिलाओं ने एक कपडे़ की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ेंःधौलपुरः अज्ञात वाहन ने मारी बाइक सवार को जोरदार टक्कर, मौत

चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चारों बुजुर्ग महिलाएं रेलवे स्टेशन पहुँच गई. इसी बीच पतंजलि की दुकान के संचालक को महिलाओं द्वारा चुराए गए सोनपपड़ी के डिब्बे गायब मिले. जिस पर दुकानदार ने स्टेशन पर पहुंचकर महिलाओं से डिब्बे वापस ले लिए. बाजार में जब पतंजलि की दुकान के संचालक ने महिलाओं की चोरी का किस्सा सुनाया तो सर्राफा दुकान के संचालक ने भी अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. कैमरे में महिलाओं द्वारा दो जोड़ी चांदी के बिछिया चोरी किये जाने की वारदात मिल गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details