धौलपुर. नेशनल हाईवे संख्या 3 पर बाबा देवपुरी मंदिर के आगे शुक्रवार को दो ट्रकों की भिड़ंत में हो गई. इस हादसे के दौरान दोनों ट्रकों के बीच चल रही दो बाइक भी चपेट में आ गई. इस दर्दनाक हादसे में तीन सगे भाइयों समेत चार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें मध्यप्रदेश के मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद मुरैना पुलिस ने चारों मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए.
जानकारी के अनुसार धौलपुर जिले के बसई नीम निवासी युवक गेहूं की फसल काटने के लिए मुरैना जिले के सम्भरपुरापुरा गए थे. शुक्रवार को सभी 6 युवक दो बाइक से धौलपुर की तरफ आ रहे थे. इस दौरान हाईवे पर बाबा देवपुरी मंदिर के पास मुरैना से धौलपुर की ओर आ रहे ट्रक के चालक ने ब्रेक लगा दिए. इस दौरान पीछे से आ रहे कंटेनर चालक कंट्रोल नहीं कर पाया और आगे के ट्रक में घुस गया. इस दौरान बीच में चल रही दोनों बाइक भी कंटेनर के साथ ट्रक में घुस गई.