धौलपुर. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शहीद भागीरथ सिंह के पैतृक गांव पहुंची. इस दौरान राजे ने शहीद की वीरांगना और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. वहीं, शहीद की वीरांगना ने राजे से कहा कि वो अपने बेटा को फौज में भेज बदला लेंगी.
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व वसुंधरा राजे ने कहा कि आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया. बता दें, जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखण्ड के जैतपुर गांव निवासी भागीरथ सिंह शहीद हो गए थे. इस दुख की घड़ी में परिवार को ढांढस बंधाने गई पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि आपको जब भी मेरी जरुरत पड़े आप सीधे मेरे पास फोन करिएगा, मेरा नंबर धौलपुर विधायक शोभारानी के पास है.
शहीद भागीरथ सिंह के पैतृक गांव पहुंची पूर्व सीएम राजे...शहीद की वीरांगना को बंधाया ढांढस - राजस्थान
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शहीद भागीरथ सिंह के पैतृक गांव पहुंची. इस दौरान राजे ने शहीद की वीरांगना और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. वहीं, शहीद की वीरांगना ने राजे से कहा कि वो अपने बेटा को फौज में भेज बदला लेंगी.
शहीद की वीरांगना रंजना का स्वास्थ्य खराब हो जाने पर जिला प्रशासन ने शहीद के घर पर ही चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ की तैनाती कर दी है. दो-तीन दिन से वीरांगना रंजना ने कुछ खाया नहीं है इसकी वजह से शरीर में पानी की कमी के चलते ड्रिप चढ़ाई जा रही है. पूर्व सीएम राजे ने वीरांगना को हिम्मत से काम लेकर दोनों बच्चो को काबिल बनाने की बात कही तो वीरांगना ने राजे से कहा कि अपने बेटा को फौज में भेज बदला लूंगी. महिलाओं के पास बैठने के बाद पूर्व सीएम राजे परिवार के लोगों के पास बैठी और उन्हें सांत्वना दी. पूर्व सीएम राजे के साथ सांसद मनोज राजोरिया, पूर्व मंत्री यूनूस खां सहित भाजपा के नेता मौजूद थे.