धौलपुर. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री अरुण चतुर्वेदी शनिवार को धौलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सर्किट हाउस में भाजपा नेता और पदाधिकारियों से मुलाकात कर कोरोना के हालातों का जायजा लिया. भाजपा नेताओं से जिले की कानून व्यवस्था की जानकारी लेकर प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेस सरकार को ढाई साल में हर मोर्चे पर विफल बताने के साथ कानून व्यवस्था बदहाल करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार धौलपुर को बंगाल और बिहार बनाने की कोशिश कर रही है.
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ढाई साल के शासनकाल में हर मोर्चे पर विफल रही है. प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है. दुष्कर्म और दलितों पर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. महिलाएं और बच्चियां घर और सड़कों पर सुरक्षित नहीं है. यहां तक कि अस्पताल और पुलिस थानों में भी खतरा बना रहता है. महिला उत्पीड़न के मामले में राजस्थान दूसरे पायदान पर पहुंच चुका है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का आर्थिक तंत्र चरमरा चुका है. पूर्व में भाजपा सरकार ने किसानों के लिए घोषणा की थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने किसानों की सब्सिडी को खत्म कर दिया. भाजपा पार्टी ने आमजन के लिए भामाशाह स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की थी, लेकिन कांग्रेस सरकार बनते ही अशोक गहलोत ने इस योजना को रोक दिया था. अरुण चतुर्वेदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना को भी राज्य सरकार ने लागू नहीं किया. प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने चिरंजीवी योजना शुरू की थी, लेकिन कोरोना कालखंड में चिरंजीवी बीमा योजना पूरी तरह से पंचर हो चुकी है.
तत्कालीन समय पर भाजपा सरकार ने आमजन के लिए अन्नपूर्णा योजना शुरू की थी. इस योजना के अंतर्गत भाजपा सरकार ने 8 रुपए में भोजन और 5 रुपए में नाश्ता दिया था, लेकिन महामारी के समय में इस योजना को रद्द कर इंदिरा रसोई का नाम दे दिया. उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में बड़ा युद्ध चला है. इसमें लोगों ने अपने परिवारों को खोया है.