जयपुर.प्रदेश के अलवर और धौलपुर में बुधवार को पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होना है. इसकी तैयारियों का जायजा लेने भाजपा के पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी मंगलवार को धौलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार पर तीखा हमला बोला है.
उन्होंने कहा कि देश के संविधान ने पंचायत राज चुनावों की सुविधा सुनिश्चित की है. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने कई वर्षों तक चुनावों को नियमित करने का काम किया है. कोर्ट के आदेश के बाद स्टेट गवर्नमेंट को मजबूरी में चुनाव कराने पड़ रहे हैं. राज्य सरकार ने पहले 16, उसके बाद 4 जिलों के चुनाव कराए. मौजूदा समय में 2 जिलों के चुनाव हो रहे हैं. इसके बावजूद 4 जिले पंचायती चुनाव से शेष रह रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को डर है कि सभी चुनाव हो गए तो मंत्रिमंडल का गठन होगा. जिस दिन अशोक गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल का गठन हो जाएगा उसी दिन सरकार टुकड़ों में बंट जाएगी. लिहाजा अशोक गहलोत सरकार पंचायत चुनाव को टुकड़ों में कराकर अपनी साख और प्रतिष्ठा को बचा रही है.