धौलपुर.जिला परिषद के सभागार में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली है. बैठक में बाड़ी विधानसभा के कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, राजखेड़ा विधानसभा के कांग्रेसी विधायक रोहित वोहरा मौजूद रहे. इस दौरान विधायक मलिंगा और वन संरक्षक के बीच जमकर बहस हुई.
वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार - सुखराम विश्नोई
धौलपुर में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की है. इस दौरान उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही बरतने जमकर फटकार लगाई. बैठक में मलिंगा और मुख्य वन संरक्षक आरसी गुप्ता के बीच बहस हो गई.
बैठक में मंत्री के सामने बाड़ी के कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने वन विभाग के अधिकारियों पर खुले तौर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाया. विधायक मलिंगा ने इस दौरान भरतपुर वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक आरसी गुप्ता से शिकायत करते हुए कहा कि वन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिस पर मलिंगा और मुख्य वन संरक्षक आरसी गुप्ता में दोनों तरफ से बहस शुरू हो गई. इस दौरान दोनों की बहस के बीच में राजाखेड़ा के कांग्रेसी विधायक रोहिता बोहरा शामिल हो गए. विधायक बोहरा ने मलिंगा को शांत कर मुख्य वन संरक्षक आरसी गुप्ता से बहसबाजी शुरू कर दी और वन विभाग के अधिकारी को खरी खोटी सुनाने लगे.
इस दौरान वन विभाग का अधिकारी नियमों का हवाला देकर लगातार समझाता रहा, लेकिन कांग्रेस के दोनों विधायक मुख्य वन संरक्षक आरसी गुप्ता को मंत्री के सामने लताड़ लगाते रहे. इसके बाद मंत्री सुखराम विश्नोई शुरू हो गए. मंत्री सुखराम विश्नोई ने वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक आरसी गुप्ता से कहा कि आपकी कितनी नौकरी रह गई है. इस पर मुख्य वन संरक्षक आरसी गुप्ता ने कहा एक महीने की रह गई है. इस पर मंत्री विश्नोई ने कहा कि फिर आप बहस क्यों कर रहे हो? आपके बोलने का लहजा ठीक नहीं है...चुप रहो आप. इसके बाद मुख्य वन संरक्षक आरसी गुप्ता ने मंत्री से कहा कि मैंने सिर्फ जबाब दिया है. वन मंत्री सुखराम विश्नोई ने फिर से मुख्य वन संरक्षक आरसी गुप्ता को लताड़ लगाते हुए चुप कर दिया. बैठक के बाद वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई बाड़ी होते हुए सवाई माधोपुर के लिए रवाना हो गए.