बसेड़ी (धौलपुर).जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल के निर्देशन में जिले में अवैध पत्थर और बजरी खनन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अन्तर्गत गुरुवार को एसडीएम लाखनसिंह गुर्जर ने वन, पुलिस और रेवेन्यू विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे हुए तीन ट्रक और एक हाइड्रा को जब्त किया है.
डीएफओ केसी मीणा ने बताया कि गुरुवार को एसडीएम लाखनसिह गुर्जर के निर्देशन में वन, पुलिस व रेवेन्यू विभाग के अधिकारियों ने सरमथुरा में अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की. जिसके अंतर्गत वनखंड रीझौनी से तीन ट्रक और वनभूमि पर अवैध खनन में लिप्त हाइड्रा क्रेन को जब्त किया गया है. विभाग ने अवैध खनन में लिप्त वाहनों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की है.
यह भी पढ़ें :अजमेर में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म