राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में फूड पॉइजनिंग, 5 बच्चे सहित 20 लोग बीमार - कंचनपुर में फूड पॉइजनिंग

धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के करेरुआ पुरा गांव के रहने वाले 20 लोग को फूड पॉइजनिंग का शिकार हो (Food Poisoning in Dholpur) गए. बीमार लोगों को ग्रामीणों ने बाडी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

Food Poisoning in Dholpur
पांच बच्चे सहित 20 लोगों हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार

By

Published : Oct 10, 2022, 7:28 AM IST

धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के करेरुआ पुरा गांव के रहने 20 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो (Food Poisoning in Dholpur) गए. ग्रामीणों के अचानक बीमार होने पर गांव में हड़कंप मच गया. जिसके बाद बीमार लोगों को राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए लोगों में 5 बच्चे शामिल हैं.

बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के डॉक्टर विजय भारद्वाज ने बताया कि जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के करेरुआ पुरा गांव के रहने वाले दो दर्जन श्रद्धालु शनिवार को करौली जिले की कैलादेवी माता के मंदिर पर नेजा चढ़ाने गए हुए थे. श्रद्धालुओं ने कैलादेवी मंदिर में घर से बना कर ले गए आलू छोले की सब्जी के साथ पूड़ियों का भोजन किया था. कैलादेवी से लौटने के बाद सभी श्रद्धालु रविवार को अपने घर आ गए. तभी रविवार शाम को सभी लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत होने पर तबीयत बिगड़ गई. सभी लोगों की तबीयत अचानक खराब होने पर ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया है. जहां सभी का उपचार चल रहा है.

पढ़ें:Food Poisoning in Banswara : सामूहिक भोज में मीठा खाने से 125 लोग बीमार

यह हुए बीमार: बीमार हुए लोगों में सीमा (20) पत्नी रामवीर कुशवाह,गजेंद्र (20) पुत्र सोबरन सिंह कुशवाह, नीतू (20) पत्नी गजेंद्र कुशवाह, होरी लाल (20) पुत्र सोबरन सिंह कुशवाह, पूजा पत्नी (18) होरीलाल कुशवाह, रेखा (14) पुत्री सोबरन सिंह कुशवाह, गुड्डी (30) पत्नी मातादीन कुशवाह, लच्छो (60) पत्नी दौजी कुशवाह, गोरेलाल (55) पुत्र निनुआ कुशवाह, सोबरन (42) पुत्र दौजी राम कुशवाह, दौजीराम (65) पुत्र रामसिंह कुशवाह, विमलेश (35) पत्नी सोबरन कुशवाह, प्रदीप (22) पुत्र मातादीन कुशवाह, नितिन (16) पुत्र भूपेंद्र नाई, बबीता (20) पत्नी विक्रम कुशवाह निवासी गण गांव करेरुआ पुरा के साथ प्रदीप पुत्र (13) नाहर सिंह कुशवाह निवासी गांव गढ़ी खिराना 12 वर्षीय संगीता पुत्री नाहर सिंह कुशवाह निवासी गांव गढ़ी खिराना और 10 वर्षीय ट्विंकल पुत्र रनवीर कुशवाह 12 वर्षीय सामना पुत्री रनवीर कुशवाह और 10 वर्षीय भावना पुत्री रनवीर कुशवाह निवासी गण गांव करेरुआ पुरा शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details