राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन त्योहार पर खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की कार्रवाई, मिठाई दुकानों से लिए नमूने - Food and Safety Department

धौलपुर खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की ओर से रविवार को मिठाई की दुकानों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया गया. विभाग ने करीब 12 दुकानों से मिठाई के सैंपल लिए हैं.

Dholpur News, action at sweet shop
खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की कार्रवाई

By

Published : Aug 22, 2021, 12:29 PM IST

धौलपुर. रक्षाबंधन के त्योहार पर नकली मिठाइयों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने रविवार को छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने सैपऊ, तसीमो और बसई नबाब में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से अचानक की गई कार्रवाई से मिठाई विक्रेताओं में हड़कंप मच गया. विभाग की टीम ने करीब 12 मिठाई विक्रेताओं की दुकानों से घेवर, रसगुल्ला, बर्फी, छेना बेसन के लड्डू आदि मिठाइयों के नमूने लिए हैं.

पढ़ें- बाड़मेर की बहनों ने BSF जवानों को बांधी राखी, बोले- घर की कमी नहीं खली

खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदम सिंह परमार ने बताया रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए नकली घेवर एवं अन्य मिठाइयों पर अंकुश लगाने के लिए विभाग ने सैंपलिंग की कार्रवाई शुरू की है. विभाग को नकली घेवर समेत अन्य मिठाइयों में मिलावट की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद विभाग की ओर से जिले में अलग-अलग टीमों का गठन कर मिष्ठान विक्रेताओं की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है.

खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की कार्रवाई

उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन के दिन सैपऊ उपखंड मुख्यालय समेत तसीमो कस्बा और बसई नबाब में मिष्ठान विक्रेताओं की दुकानों से मिठाइयों के नमूने लिए हैं. अधिकांश मिठाई विक्रेताओं पर नकली घेवर एवं अन्य मिठाइयों की बिक्री की जा रही थी. घेवर की बिक्री पर विभाग की ओर से रोक लगा दी गई है.

बता दें, करीब 12 मिठाई की दुकानों से मिठाइयों के नमूने एकत्र किए गए हैं. सभी नमूनों को जांच के लिए जयपुर भेजा जाएगा. मिठाई के नमूनों में गड़बड़ी पाए जाने पर दुकानदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मिलावटखोरों के खिलाफ विभाग का छापेमार कार्रवाई अभियान लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details