धौलपुर.जिले राजाखेड़ा में रविवार को आगामी लोकसभा चुनावों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए फ्लैगमार्च का आयोजन किया गया. इसके अलावा प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों के फ्लैगमार्च के माध्यम से लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया साथ ही मतदाताओं को भयमुक्त किया गया.
धौलपुर के राजाखेड़ा में फ्लैगमार्च का आयोजन...चुनाव के दौरान लोगों को दिया सुरक्षा का भरोसा - मतदाताओं
जिले के राजाखेड़ा में आगामी लोकसभा चुनावों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए फ्लैगमार्च का आयोजन किया गया. सूबे में अधिक से अधिक मतदान को लेकर प्रशासन लगातार कोशिश कर रही है...
आगामी लोकसभा चुनावों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए फ्लैगमार्च का आयोजन किया गया.
इस मार्च की शुरूआत राजाखेड़ा थाना से शुरू हुई. जिसका नेतृत्व सीओ मनिया किशोरीलाल व थानाधिकारी हरिनारायण मीना ने किया. जिनके साथ सीआईएसएफ के प्लाटून कमांडर विकास यादव भी थे. पुलिस बल हथियारों के साथ आधा दर्जन से अधिक गांवों से होकर निकला. जिनमें सिलावट, बाजना, जगमोहन का पुरा, दिघी, आम का पुरा, सांवलिया पुरा, नाहिला बसई घीयराम शामिल थे.