बाड़ी (धौलपुर).जिले के बाड़ी सदर थाना और बसई डांग थाना पुलिस ने धौलपुर डीएसटी टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई की है. जिसमें डकैत पप्पू गुर्जर और डकैत केशव गुर्जर गैंग के सहयोगी 5000 रुपए के इनामी डकैत रमेश गुर्जर को बीहड़ों से गिरफ्तार किया है. डकैत के कब्जे से एक अवैध 315 बोर का देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
मामले में बाड़ी सदर थानाधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश में जिलेभर में बदमाशों, अपराधियों और डकैतों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है.
थानाधिकारी ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के जोरे का पुरा गांव के पास गजपुरा मोड़ पर 5000 रुपए का इनामी डकैत रमेश गुर्जर देसी तमंचा सहित वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़ा हुआ है. सूचना मिलमने पर जिला पुलिस अधीक्षक को सूचना से अवगत करा निर्देश प्राप्त कर पुलिस टीम गठित की गई.