धौलपुर. जिले में गुरुवार को 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 50 पहुंच गया है. हालांकि, इनमें से 27 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रिकवर कर चिकित्सा विभाग घर भेज चुका है, लेकिन कोरोना रोगियों में लगातार इजाफा होने से ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत फैल गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने बताया कि गुरुवार को पांच और नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. कोविड-19 पॉजिटिव मिले मरीजों में तीन व्यक्ति बाड़ी इलाके के गांव उमरेह के निवासी हैं. कोविड-19 पॉजिटिव पाए व्यक्तियों का भाई कुछ दिन पूर्व संक्रमित पाया गया था. जिसके तीन परिजनों की गुरुवार को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है. उसके अलावा दो कोविड-19 पॉजिटिव मरीज राजाखेड़ा उपखंड इलाके से मिले हैं.
जिनमें से पहला कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति गांव बाजना का निवासी है, जो कुछ दिन पूर्व गुजरात के मोरबी जिला से अपने घर आया था. व्यक्ति का कोरोना सैंपल लेकर होम क्वॉरेंटाइन में भेजा था. जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है. वहीं दूसरा कोविड-19 पॉजिटिव रोगी गांव गढ़ी बदरिका का निवासी है. कोरोना पोजिटिव रोगी की चाय की दुकान है.