धौलपुर. जिले में प्रथम चरण का पंचायत चुनाव 17 जनवरी 2020 को सम्पन्न कराया जाएगा. वहीं बाड़ी पंचायत समिति के चुनाव दूसरे चरण में कराये जायेंगे. बता दें कि जिले के पांच पंचायत समितियों के 151 ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच और सरपंच पद के उम्मीदवारों ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पंचायत मुख्यालय पर नामांकन दाखिल कर दिए. जिनके नाम और आवेदन की वापसी तारीख 9 जनवरी 2020 शाम 3 बजे तक है.
जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर जायसवाल ने बताया कि नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद वार्ड पंच और सरपंच पद के दावेदारों को चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिए जायेंगे. जिसका चुनाव 17 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पन्न कराया जाएगा. निर्वाचन अधिकारी ने बताया पंचायती चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक और भयमुक्त कराने के लिए भारी तादाद में पुलिस हर जगह तैनात किये जाएंगे.