राजस्थान

rajasthan

धौलपुरः 151 ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच और सरपंच पद के उम्मीदवारों ने किया नामांकन दाखिल

By

Published : Jan 8, 2020, 5:38 PM IST

जिले में प्रथम चरण का पंचायत चुनाव 17 जनवरी 2020 को होगा. नामांकन प्रक्रिया के दौरान पांच पंचायत समितियों के 151 ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच और सरपंच पद के उम्मीदवारों ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किए.

धौलपुर की खबर,  Dhaulpur news,  धौलपुर पंचायत चुनाव 2020,  Dholpur Panchayat Election 2020
धौलपुर पंचायत चुनाव 2020

धौलपुर. जिले में प्रथम चरण का पंचायत चुनाव 17 जनवरी 2020 को सम्पन्न कराया जाएगा. वहीं बाड़ी पंचायत समिति के चुनाव दूसरे चरण में कराये जायेंगे. बता दें कि जिले के पांच पंचायत समितियों के 151 ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच और सरपंच पद के उम्मीदवारों ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पंचायत मुख्यालय पर नामांकन दाखिल कर दिए. जिनके नाम और आवेदन की वापसी तारीख 9 जनवरी 2020 शाम 3 बजे तक है.

धौलपुर पंचायत चुनाव 2020

जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर जायसवाल ने बताया कि नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद वार्ड पंच और सरपंच पद के दावेदारों को चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिए जायेंगे. जिसका चुनाव 17 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पन्न कराया जाएगा. निर्वाचन अधिकारी ने बताया पंचायती चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक और भयमुक्त कराने के लिए भारी तादाद में पुलिस हर जगह तैनात किये जाएंगे.

पढ़ें:पायलट के बयान पर पूनिया का पलटवार, कहा- BJP को सीख न दें, खुद की पार्टी पर ध्यान दें

जिले में जो ग्राम पंचायत संवेदनशील और अतिसंवेदनशील है उन्हें चिन्हित कर लिया गया है. जिनके लिए निर्वाचन विभाग ने विशेष सुरक्षा के बंदोबस्त भी किये गये है. जिससे मतदाता निर्भीक और भयमुक्त होकर मतदान कर सके. इस बार चुनाव में पुलिस की तरफ से खास टीम का भी गठन किया गया है. जिसका नाम विश्वास टीम रखा गया है. पुलिस की विश्वास टीम गांव- गांव जाकर मतदाताओं से रूबरू होकर मतदान के लिए प्रेरित कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details