राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: सरपंच चुनाव में पुलिस टीम पर फायरिंग, बचाव में पुलिस ने भी किया हवाई फायरिंग - धौलपुर में सरपंच चुनाव

धौलपुर में हारे हुए प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा मतदान केंद्र पर भी जमकर तोड़फोड़ की गई. सैकड़ों की तादाद की भीड़ को देख पोलिंग पार्टी ने मतदान केंद्र के अंदर गेट बंद कर चुपकर जान बचाई. साथ ही उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव एवं फायरिंग भी कर दी. वहीं डिफेंस में पुलिस ने भी हवाई फायर किया है.

Dholpur news, Police team firing, Sarpanch election
धौलपुर में सरपंच चुनाव में पुलिस टीम पर फायरिंग

By

Published : Oct 4, 2020, 8:11 AM IST

धौलपुर.जिले की सैपऊ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बरा में मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशी को घर पहुंचाने जा रहे पुलिस एवं प्रशासन की टीम पर हारे हुए दो प्रत्याशियों के समर्थकों ने पथराव कर ताबड़तोड़ हमले कर दिए. हारे हुए प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा मतदान केंद्र पर भी जमकर तोड़फोड़ की गई. सैकड़ों की तादाद की भीड़ को देख पोलिंग पार्टी ने मतदान केंद्र के अंदर गेट बंद कर छुपकर जान बचाई. उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव एवं फायरिंग भी कर दी. डिफेंस में पुलिस ने भी हवाई फायर कर दिए.

धौलपुर में सरपंच चुनाव में पुलिस टीम पर फायरिंग

उपद्रवियों ने मतदान केंद्र में पुलिस कर्मी की एक बाइक को आग लगाकर तीन बाइक को तोड़ दिया. पुलिस एवं प्रशासन को जैसे ही मामले की खबर लगी तो हड़कंप मच गया. जिला मुख्यालय से एवं अन्य पुलिस थानों से भारी तादाद में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया, जिन्होंने करीब 1 घंटे के बाद हालातों पर काबू पाया. मामले की सूचना पर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल एवं एसपी केसर सिंह शेखावत भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने हालातों का जायजा लिया है.

दरअसल पूरा मामला यूं गठित हुआ कि दूसरे एवं आखिरी चरण का मतदान सैपऊ पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायत में शनिवार को कराया गया था. कौलारी थाना क्षेत्र की बरा पंचायत में सुबह 7:30 बजे से शुरू हुआ. मतदान देर शाम 5:30 बजे तक शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया. मतदान समाप्त होने के बाद मतदान केंद्र पर ही मतगणना शुरू कराई गई. सरपंच पद के चुनाव मैदान में शीला त्यागी, भगवान देवी एवं श्रीमती रही थी. मतगणना समाप्त होने के बाद पोलिंग पार्टी ने शीला त्यागी को विजई उम्मीदवार घोषित कर दिया. शीला त्यागी की जीत होने के बाद हारे हुए दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों में आक्रोश भड़क गया.

पुलिस एवं प्रशासन की टीम जैसे ही विजई प्रत्याशी शीला त्यागी को घर पहुंचाने लगी, उसी वक्त हारे हुए प्रत्याशी भगवान देवी एवं श्रीमती के समर्थक भड़क गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. सैकड़ों की तादाद की भीड़ ने मतदान केंद्र में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर फायरिंग कर दी. पोलिंग पार्टी मतदान केंद्र में दरवाजे को बंद कर छिप गई. उपद्रवियों ने मतदान केंद्र में घुसकर पुलिस कर्मियों की एक बाइक में आग लगा दी तथा तीन बाइक को पत्थरों से तोड़ दिया. अपने आप को घिरता हुआ देख पुलिस ने भी डिफेंस में हवाई फायरिंग शुरू कर दी, जिससे गांव में सनसनी फैल गई.

यह भी पढ़ें-उदयपुर: अश्लील वीडियो बनाकर युवती के साथ हुआ था गैंगरेप, मामला दर्ज

मामले की सूचना जिला प्रशासन को दी गई. मौके पर भारी तादाद में करीब आधा दर्जन पुलिस थानों के जवानों एवं आरएसी के जवान हथियारों से लैस होकर पहुंच गए, जिन्होंने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद हालातों पर काबू पाया. वारदात से जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. मौके पर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल एवं एसपी केसर सिंह शेखावत भी पहुंच गए, जिन्होंने हालातों का जायजा लिया है. उधर देखा जाए तो बरा ग्राम पंचायत पूर्व में ही अतिसंवेदनशील घोषित की गई थी, लेकिन प्रशासन एवं पुलिस ने गंभीर होकर मतदान केंद्र पर पुलिस इमदाद सुरक्षा के अनुकूल नहीं लगाई, जिसके कारण हालात बिगड़ गए. प्रकरण में एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया शाम को विजेता प्रत्याशियों को घर छोड़ने के बाद मामला शांत रहा था.

मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद हारे हुए दो प्रत्याशियों के समर्थक हताश हो गए. जो एकत्रित होकर मतदान केंद्र पर पहुंच गए और हमला कर दिया. पुलिस जाब्ते ने मुकाबला किया तो उस पर भी पथराव किया गया है. उपद्रवियों ने पुलिस पर हवाई फायरिंग भी की है. उपद्रव की सूचना पर अलग-अलग पंचायतों पर तैनात जाते को मौके पर बुलाया गया, लेकिन उसे भी रास्ते में रोकने की कोशिश की गई. जाप्ते के पहुंचने पर फिर से उपद्रवियों ने पथराव और फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उपद्रवियों को खदेड़ दिया. फिलहाल मौके पर शांति स्थापित हो गई है. उपद्रवियों ने एक बाइक में आग लगाने के साथ तीन बाइक को पथराव से तोड़ दिया है. पूरे घटनाक्रम में किसी के भी चोट एवं हताहत नहीं हुआ है. एसपी ने बताया उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details