धौलपुर.कंचनपुर थाना इलाके के गांव घड़ी खिराना में बाड़ी शहर से खरीदारी कर घर लौट रहे एक 24 साल के युवक को पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट कर पैर में गोली मार दी. फायरिंग से ग्रामीणों में दहशत फैल गई. घायल अवस्था में परिजनों ने युवक को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन युवक की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
घायल युवक बनवारी पुत्र शिब्बो ने बताया, सोमवार रात करीब 10 बजे बाड़ी शहर से खरीदारी कर वापस घर लौट रहा था. लेकिन रास्ते में करीब आधा दर्जन लोग लाठी डंडे और हथियारों से लैस होकर रास्ते में मिल गए. आरोपियों ने युवक को पकड़ कर मारपीट की, उसके बाद आरोपियों ने पैर में देशी तमंचा से गोली मार दी.