धौलपुर.कोतवाली थाना क्षेत्र के अस्पताल के पीछे पटपरा रोड पर रविवार रात करीब 8:00 बजे (Firing on BJP Mandal President in Dholpur) भाजपा के शहर मंडल अध्यक्ष पर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग कर दी. भाजपा मंडल अध्यक्ष ने घर में छुप कर जान बचाई. हमलावर तीन बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. बदमाशों को पकड़ने के लिए शहर भर में नाकाबंदी भी कराई है. मामला पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है.
कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज कराए गए मुकदमा में भाजपा के शहर मंडल अध्यक्ष मुस्ताक कुरैशी ने (Firing on BJP Mandal President Mustaq Qureshi) बताया कि रविवार रात करीब 8:00 बजे एक बाइक पर सवार होकर 3 बदमाश चीता, रामअवतार और शाहरुख खान आए थे. घर से बाहर निकलते ही बदमाशों ने मंडल अध्यक्ष पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद उन्होंने घर में छिपकर जान बचाई. हमलावर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. फायरिंग की घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई.