राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Firing in Dholpur : भाजपा मंडल अध्यक्ष पर फायरिंग, हमलावर फरार... - ETV Bharat Rajasthan News

धौलपुर में भाजपा मंडल अध्यक्ष पर फायरिंग का (Firing on BJP Mandal President in Dholpur) मामला सामने आया है. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. पुलिस शहर में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश कर रही है.

Firing on BJP Mandal President Mustaq Qureshi
भाजपा मंडल अध्यक्ष मुस्ताक कुरैशी पर फायरिंग

By

Published : Sep 18, 2022, 10:59 PM IST

धौलपुर.कोतवाली थाना क्षेत्र के अस्पताल के पीछे पटपरा रोड पर रविवार रात करीब 8:00 बजे (Firing on BJP Mandal President in Dholpur) भाजपा के शहर मंडल अध्यक्ष पर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग कर दी. भाजपा मंडल अध्यक्ष ने घर में छुप कर जान बचाई. हमलावर तीन बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. बदमाशों को पकड़ने के लिए शहर भर में नाकाबंदी भी कराई है. मामला पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है.

कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज कराए गए मुकदमा में भाजपा के शहर मंडल अध्यक्ष मुस्ताक कुरैशी ने (Firing on BJP Mandal President Mustaq Qureshi) बताया कि रविवार रात करीब 8:00 बजे एक बाइक पर सवार होकर 3 बदमाश चीता, रामअवतार और शाहरुख खान आए थे. घर से बाहर निकलते ही बदमाशों ने मंडल अध्यक्ष पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद उन्होंने घर में छिपकर जान बचाई. हमलावर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. फायरिंग की घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई.

भाजपा मंडल अध्यक्ष पर फायरिंग

पढ़ें.भाजपा कार्यकर्ता कृपाल सिंह जघीना की गोली मारकर हत्या, बदमाश फरार

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हालात का जायजा लिया और बदमाशों को पकड़ने के लिए शहर (Firing on BJP Leader in Dholpur) भर में नाकाबंदी कराई. लेकिन तीनों बदमाशों का सुराग नहीं लग सका. वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी में मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. इसको लेकर पूर्व में भी दोनों पक्ष झगड़ा कर चुके हैं. घटना को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार जसोरिया ने बताया कि भाजपा के शहर मंडल अध्यक्ष मुस्ताक कुरैशी की ओर से नामजद तीन बदमाशों के खिलाफ फायरिंग कर जान से माने के प्रयास की रिपोर्ट दी है. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. वारदात को लेकर पुलिस घटना के हर पहलू पर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details