धौलपुर.बाड़ी शहर के कसाई पाड़ा मोहल्ले और बाड़ी कोतवाली में गुरुवार को दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग हो गई. कसाई पाड़ा में हुई फायरिंग के दौरान की घटना में दो लोग गोली लगने से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में सिंधी कुरैशी के शानू कुरैशी (30) पुत्र रशीदा और अन्य युवक आरिफ पुत्र ईशाक को गोली लग गई.
जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल 25 वर्षीय आरिफ कुरैशी पुत्र शमशाद कुरैशी ने बताया कि मोहल्ला निवासी हनीफ खान से उसका पुराना विवाद चला आ रहा है. पुराने विवाद को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्षों के लोग कई मर्तबा आमने-सामने हो चुके हैं. समाज के पंच-पटेलों के साथ पुराने विवादों को लेकर पंचायत का आयोजन किया जा रहा था.
एसएचओ महेंद्र सिंह चौधरी का बयान पढ़ें:Firing in Dholpur : भाजपा मंडल अध्यक्ष पर फायरिंग, हमलावर फरार...
पंचायत के दौरान ही दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर असहमति होने पर तनातनी हो गई. दोनों पक्ष एक-दूसरे से गालीगलौच कर मारपीट पर उतारू हो गए. इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में आरिफ कुरैशी घायल हो गया. घायल को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन कंधे में गोली फंसी होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया.
पढ़ें:Kripal Jaghina Murder : 10 नामजद सहित 20 के खिलाफ मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना को लेकर बड़ी कोतवाली थाना प्रभारी महेंद्र चौधरी ने बताया कि दो पक्षों में फायरिंग की सूचना मिली है. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर पहुंचकर हालातों का जायजा भी लिया गया है. लेकिन हमलावर और उपद्रवी मौके से फरार हो गए. घायल का मेडिकल करा कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर चली गोलियां,घटना में चार युवक हुए घायल,फायरिंग में दो युवको के लगी गोली एवं दो युवको के लगे गोली के छर्रे,दो घायलों को किया रैफर,मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात,पुलिस ने आधा दर्जन लोगो को किया डिटेन.
दो पक्षों के बीच पथराव: धौलपुर जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में कसाई पाड़ा मोहल्ले में जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग हो गई. घटना में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए. एक पक्ष के दो लोगों को गोली लगी है. वहीं, दूसरे पक्ष के दो युवकों को गोली के छर्रे लगे हैं. चिकित्सकों ने गोली लगने से घायल दोनों युवकों को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय से कराया जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं, बाकी दो युवकों का इलाज राजकीय सामान्य चिकित्सालय में किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक फायरिंग की घटना बकरी की मौत होने के कारण हुई है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उतपन्न हो गया. जिसके बाद पुलिस मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा. घटना के बाद पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया.