धौलपुर.मनिया थाना क्षेत्र के गांव परसोदा में शनिवार को दो पक्षों में मामूली विवाद में फायरिंग हो गई. भारी फायरिंग के दौरान युवती के पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो (girl injured in firing in Dholpur) गई. इसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दो पक्षों में पथराव के बाद फायरिंग, युवती को लगी गोली, दो घायल - Firing in two groups in Dholpur
धौलपुर के मनिया थाना क्षेत्र के परसोदा गांव में दो पक्षों के बीच मोबाइल चोरी होने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि आपस में फायरिंग हो (Firing in two groups in Dholpur) गई. फायरिंग में छत पर खड़ी एक पक्ष की युवती के पैर में गोली लग गई. युवती कास पिता और भाई पथराव में घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
घटना को लेकर अस्पताल में भर्ती घायल युवती अंजलि (18) पुत्री पप्पे सिंह ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले बैजनाथ का मोबाइल चोरी हो गया था. जिसका आरोप बैजनाथ के परिजनों ने युवती के परिजनों पर लगा दिया. सुबह के समय जब युवती के भाई खेतों की ओर जा रहे थे, तब बैजनाथ के परिवार वालों ने रास्ता रोककर झगड़ा शुरू कर दिया. झगड़ा करने के बाद जब युवती के परिजन बैजनाथ के घर उलाहना देकर वापस लौटे, तो दूसरे पक्ष के दर्जन भर लोगों ने उनके घर हमला बोल दिया. दूसरे पक्ष द्वारा किए गए पथराव और फायरिंग में छत पर खड़ी युवती के पैर में गोली लग गई. जबकि युवती का पिता और भाई पथराव में चोटिल हो गए. घटना को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पथराव होने के बाद आरोपी पक्ष के चार लोगों को राउंडअप किया गया है. वहीं युवती के पर्चा बयान लेकर मामला दर्ज कराया जा रहा है.
पढ़ें:जमीन विवाद में फायरिंग, बोलेरो सवार तीन युवकों ने किया हमला...दो घायल