धौलपुर. बसई डांग थाना इलाके के गांव खनपुरा में गुरुवार को दो भाइयों में खेत के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. दोनों तरफ से हुई लाठी-भाटा जंग में छोटे भाई ने बड़े भाई पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में गोली लगने से बड़ा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को परिजनों ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया है.
गोली लगने से घायल हुए युवक दीनु (20) पुत्र विद्या राम निवासी खनपुरा को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजनों ने बताया कि दीनू एवं उसके छोटे भाई हरविंदर में झगड़ा चल रहा था. पुराने झगड़े के बाद गुरुवार शाम एक बार फिर से खेत में पानी की सिंचाई को लेकर दोनों भाइयों में झगड़ा हो गया. झगड़े में आरोपी छोटे भाई ने तीन से चार राउंड फायरिंग कर दी. फायरिंग में बड़े भाई दीनु के हाथ और पैर में गोली लग गई. घटना के दौरान मौके पर मौजूद परिजन घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां युवक के गोली लगने पर इमरजेंसी में तैनात ड्यूटी डॉक्टर ने उसे इलाज के लिए ट्रॉमा वार्ड में शिफ्ट कर दिया है.