धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना इलाके में अग्रसेन स्कूल के नजदीक मंगलवार शाम को जलदाय विभाग के कर्मचारी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. हाथ में गोली लगने से कर्मचारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हमलावर फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए. घायल को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल मनोज कुमार मीणा निवासी ने बताया कि मंगलवार शाम को ऑफिस से फ्री होने के बाद वह घर लौट रहा था. बाड़ी शहर के अग्रसेन स्कूल के पास अज्ञात बदमाशों ने जलदाय विभाग के कर्मचारी को गोली मार दी. हाथ में गोली लगने से कर्मचारी घायल हो गया. फायरिंग से बाजार में दहशत फैल गई. हमलावर बदमाश फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए.