राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Firing in Dholpur : जलदाय विभाग के कर्मचारी को मारी गोली, जिला अस्पताल में कराया भर्ती - जलदाय विभाग के कर्मचारी को मारी गोली

धौलपुर जिले के बाड़ी कोतवाली थाना इलाके में (Firing in Dholpur) जलदाय विभाग के एक कर्मचारी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगने से घायल कर्मचारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Firing in Dholpur
जलदाय विभाग के कर्मचारी को मारी गोली

By

Published : Jul 18, 2023, 10:17 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना इलाके में अग्रसेन स्कूल के नजदीक मंगलवार शाम को जलदाय विभाग के कर्मचारी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. हाथ में गोली लगने से कर्मचारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हमलावर फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए. घायल को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल मनोज कुमार मीणा निवासी ने बताया कि मंगलवार शाम को ऑफिस से फ्री होने के बाद वह घर लौट रहा था. बाड़ी शहर के अग्रसेन स्कूल के पास अज्ञात बदमाशों ने जलदाय विभाग के कर्मचारी को गोली मार दी. हाथ में गोली लगने से कर्मचारी घायल हो गया. फायरिंग से बाजार में दहशत फैल गई. हमलावर बदमाश फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए.

पढे़ं :लेन-देन के विवाद में युवक के पैर बांध पटका रेलवे लाइन पर, उड़े चिथड़े, हत्या का मामला दर्ज

उधर घटना को लेकर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया अज्ञात हमलावरों ने जलदाय विभाग के कर्मचारी मनोज कुमार मीणा पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया है. उन्होंने बताया प्रारंभिक जांच में फायरिंग की जानकारी मिल रही है. उन्होंने कहा कि हमलावरों की तलाश की जा रही है. साथ ही रिपोर्ट मिलने के बाद बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details