राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंजीपुरा गोलीकांड मामला: 6 नामजद आरोपियों समेत 11 गिरफ्तार, फरार आरोपियों के ठिकानों पर पुलिस दे रही दबिश

धौलपुर के कंचनपुर थाना इलाके में इच्छित प्रत्याशी को वोट नहीं देने से नाराज लोगों ने दलित समाज के घरों पर हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

11 accused of firing case arrested in Dholpur
6 नामजद आरोपियों समेत 11 गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 28, 2023, 6:31 PM IST

Updated : Nov 28, 2023, 8:55 PM IST

पंजीपुरा गोलीकांड मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार

धौलपुर.कंचनपुर थाना इलाके में इच्छित प्रत्याशी को वोट नहीं देने से नाराज गांव के दबंगों की ओर से दलित समाज के घरों पर किये गए हमले के मामले में पुलिस ने 6 नामजद आरोपियों सहित 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही है. कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए कंचनपुर इलाके के गांवों में भारी तादाद में पुलिस बल लगाया है. दलित समाज के पदाधिकारी और ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम बाड़ी एसडीएम यशवंत मीणा को ज्ञापन सौंपा है.

पुलिस अधिकारी इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित कर रहे हैं. जिले में विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद आमजन में आपसी भाईचारा कायम रहे. इसके लिए थानों पर सीएलजी सदस्यों एवं शांति समिति के सदस्यों भी वार्ताएं की जा रही है.

पढ़ें:Bharatpur Toll Plaza Firing : फिल्मी स्टाइल में बस में घुसे थे हथियारबंद बदमाश, घायल यात्री की जुबानी गोलीबारी की कहानी

कंचनपुर इलाके के गांव पंजीपुरा में कल हुई घटना के संबंध में जिला कलेक्टर अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार पुलिस-प्रशासन की टीम के साथ घटना के तुरंत बाद मौके पर गांव में पहुंचे थे. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने कंचनपुर थाने पर मामले की समीक्षा करते हुए पीड़ितों एवं पुलिस थाना कंचनपुर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस जाप्ते का नियोजन करवाया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीन सेक्टर मोबाइल पार्टी क्षेत्र में दो पारियों में लगातार गश्त करेगी. सेक्टर 1 मोबाइल पार्टी लालौनी, टौंटरी, नौहरा, नगला बीधोरा, कांसपुरा, दादुर, खैरारी, बटेश्वर कलां, गढी खिराना व सेक्टर 2 मोबाइल पार्टी हिगौंटा, गूजरपुरा, महुआखेडा, छोटा सौंहा, पंजीपुरा, कंचनपुर, पुरा उलावटी, अतिराज का पुरा सौंहा एवं सैक्टर 3 मोबाइल पार्टी जपावली, नगला दूल्हे खां, अरुआ, गुजर्रा कलां, गोपालपुरा, ध्वजपुरा, बलवंतपुरा, लालौनी हार सहित आसपास के क्षेत्रों में दो पारियों में गश्त करेगी.

पढ़ें:भतीजे ने चाचा को दिनदहाड़े मारी गोली, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ किया पुलिस के हवाले

11 आरोपी गिरफ्तार: 6 नामजद आरोपियों सहित 11 व्यक्तियों भगवान सिंह पुत्र नारायण सिंह, रामनिवास पुत्र नारायण सिंह, मुकेश पुत्र साहब सिंह, धर्मवीर पुत्र शिव सिंह, सत्यवीर पुत्र रामनिवास, हरीशंकर पुत्र रामनाथ, केदार सिंह पुत्र राजवीर, प्रदीप पुत्र अशोक, रामभरत पुत्र अशोक, कल्लू पुत्र छीतरिया व अशोक पुत्र साहब सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

पढ़ें:राजस्थान बना गैंगस्टर्स का 'रण'स्थान, हिरासत में गोलीकांड से खाकी निशाने पर

यह है मामला: कंचनपुर थाना इलाके के गांव पंजीपुरा में सोमवार को दो पक्षों में चुनावी रंजिश को लेकर पथराव एवं फायरिंग हुई थी. पथराव एवं फायरिंग में आधा दर्जन से अधिक पुरुष एवं बच्चे घायल हुए हैं. घायलों का उपचार बाड़ी एवं धौलपुर सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है. एक घायल की नाजुक हालत होने पर जयपुर हायर सेंटर रेफर किया है.

पंजीपुरा गोलीकांड मामले को लेकर दलित समाज का नेतृत्व कर रहे पूर्व अध्यक्ष रामसेवक अजर ने बताया कि सोमवार की शाम पंजीपुरा गांव में वोट नहीं देने से नाराज लोगों द्वारा गांव के दलित समाज के घरों पर हमला किया गया. पुलिस ने अब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इसको लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. पीड़ित दलित समाज के लोगो को सुरक्षा उपलब्ध कराने के साथ सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

Last Updated : Nov 28, 2023, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details