धौलपुर.कंचनपुर थाना इलाके में इच्छित प्रत्याशी को वोट नहीं देने से नाराज गांव के दबंगों की ओर से दलित समाज के घरों पर किये गए हमले के मामले में पुलिस ने 6 नामजद आरोपियों सहित 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही है. कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए कंचनपुर इलाके के गांवों में भारी तादाद में पुलिस बल लगाया है. दलित समाज के पदाधिकारी और ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम बाड़ी एसडीएम यशवंत मीणा को ज्ञापन सौंपा है.
पुलिस अधिकारी इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित कर रहे हैं. जिले में विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद आमजन में आपसी भाईचारा कायम रहे. इसके लिए थानों पर सीएलजी सदस्यों एवं शांति समिति के सदस्यों भी वार्ताएं की जा रही है.
कंचनपुर इलाके के गांव पंजीपुरा में कल हुई घटना के संबंध में जिला कलेक्टर अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार पुलिस-प्रशासन की टीम के साथ घटना के तुरंत बाद मौके पर गांव में पहुंचे थे. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने कंचनपुर थाने पर मामले की समीक्षा करते हुए पीड़ितों एवं पुलिस थाना कंचनपुर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस जाप्ते का नियोजन करवाया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीन सेक्टर मोबाइल पार्टी क्षेत्र में दो पारियों में लगातार गश्त करेगी. सेक्टर 1 मोबाइल पार्टी लालौनी, टौंटरी, नौहरा, नगला बीधोरा, कांसपुरा, दादुर, खैरारी, बटेश्वर कलां, गढी खिराना व सेक्टर 2 मोबाइल पार्टी हिगौंटा, गूजरपुरा, महुआखेडा, छोटा सौंहा, पंजीपुरा, कंचनपुर, पुरा उलावटी, अतिराज का पुरा सौंहा एवं सैक्टर 3 मोबाइल पार्टी जपावली, नगला दूल्हे खां, अरुआ, गुजर्रा कलां, गोपालपुरा, ध्वजपुरा, बलवंतपुरा, लालौनी हार सहित आसपास के क्षेत्रों में दो पारियों में गश्त करेगी.