राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: निकाय चुनाव में जीत के जश्न के दौरान अंधाधुंध फायरिंग, VIDEO वायरल - वायरल वीडियो

धौलपुर के बाड़ी नगरपालिका चुनावों में विजयी प्रत्याशी के समर्थक के भीड़ में अवैध देसी कट्टे से फायरिंग करने का मामला सामने आया है. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बाड़ी थाना पुलिस ने इस वायरल वीडियो की पुष्टि की है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

firing in municipal elections,  firing in bari municipal election
राजस्थान निकाय चुनावों में फायरिंग

By

Published : Dec 14, 2020, 7:16 AM IST

बाड़ी (धौलपुर).निकाय चुनाव परिणाम के बाद जिले के बाड़ी में विजयी प्रत्याशी के समर्थक द्वारा भीड़ में फायरिंग करने का मामला सामने आया है. गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जीत के जश्न में अंधाधुंध फायरिंग

क्या है पूरा मामला

धौलपुर जिले में रविवार को निकाय चुनाव के परिणाम आए. जिसके बाद विजयी प्रत्याशियों के समर्थक जुलूस निकालकर खुशी का इजहार कर रहे थे. बाड़ी नगरपालिका क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वार्ड 32 का बताया जा रहा है. जिसमें विजयी प्रत्याशी के समर्थक विजयी जुलूस निकाल रहे हैं. इसी दौरान एक युवक भीड़ में अवैध देसी पिस्टल से 6 से 7 बार फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

पढ़ें:धौलपुर में बाड़ी और राजाखेड़ा नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय...नगर परिषद में फंसा पेच

धौलपुर में क्या रहे परिणाम

जिले में निकाय चुनाव 2020 में चौंकाने वाले परिणाम सामने आए है. जहां धौलपुर नगर परिषद में भाजपा और कांग्रेस पार्टी में आपसी फूट का फायदा निर्दलीय प्रत्याशियों को मिला है. भाजपा खेमे में प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों को दरकिनार किया था. जिसका परिणाम रहा, नगरपरिषद के 60 वार्ड में भाजपा 22 वार्डों पर सिमट कर रह गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details