धौलपुर.शुक्रवार देर रात बाइक से घर लौट रहे युवक को बोलेरो सवार बदमाशों ने घेरकर गोली मार (Firing Case in Dholpur) दी. गोली सीधे उसके सीने में जा लगी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां घायल के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले को लेकर थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि बाइक पर सवार युवक रामअवतार पुत्र मीठालाल कोली अपने साथी गिल्ली के साथ बाइक से बाड़ी से धौलपुर लौट रहा था. तभी सैपऊ रोड पर बोलेरो में बैठे कुछ बदमाशों ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी.
Firing Case in Dholpur: युवक को सीने में गोली मारकर बदमाश फरार - etv bharat rajasthan news
धौलपुर में शुक्रवार देर रात बाइक से लौट रहे युवक को बदमाशों ने (Firing Case in Dholpur) गोली मार दी. पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच पुरानी रंजिश बताई जा रही है. फिलहाल घायल को अस्पताल में इलाज चल रहा है.
टक्कर मारने के बाद नीचे गिरे रामअवतार कोली को बोलेरो में बैठे एक बदमाश ने सीने में गोली मार दी. मामले को लेकर घायल युवक के पर्चा बयान के आधार पर थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस के मुताबिक घायल युवक पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. ऐसे में दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग किए जाने की संभावना जताई जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में फायरिंग करने वाले बदमाशों को चिन्हित कर लिया गया है. जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल गोली लगने से घायल युवक का जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है.
पढ़ें-Firing Case in Dholpur: ताऊ ने भतीजे को मारी गोलियां, गंभीर रूप से घायल