राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Firing Case in Dholpur: ताऊ ने भतीजे को मारी गोलियां, गंभीर रूप से घायल - धौलपुर में चाचा ने भतीजे को मारी गोली

धौलपुर जिले में रविवार देर रात एक युवक पर उसके ताऊ ने ही गोली चला (Firing Case in Dholpur) दी. गोली लगने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल, युवक का जयपुर में इलाज जारी है.

Firing Case in Dholpur
Firing Case in Dholpur

By

Published : Mar 28, 2022, 9:27 AM IST

धौलपुर.जिले में रविवार देर रात एक बाइक सवार युवक को उसके ही सगे चाचा और उसके लड़के ने गोलियां मार (Firing Case in Dholpur) दी. गोलियां लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया. चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कर उसे जयपुर रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवक फिरोजाबाद से रिश्तेदारी में शामिल होकर वापस लौट रहा था.

राजाखेड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर मान सिंह ने बताया कि 5 महीने पहले 27 अक्टूबर को देवदास का पुरा गांव में बिजली का खंभा लगाने को लेकर दो सगे भाई राजाराम और अजब सिंह में झगड़ा हो गया. इस झगड़े में राजाराम और उसके बेटों ने अजब सिंह के बड़े बेटे गंगाराम की लाठी और कुल्हाड़ी से पीट कर हत्या कर दी थी. इस मामले में राजाराम और उसके दोनों बेटों के साथ 2 महिलाओं को हत्या के मामले में जेल भेज दिया गया था, जबकि दो लोग फरार चल रहे थे.

पढ़ें- protest in front of SMS: जानलेवा हमले में घायल युवक की मौत, मुर्दाघर के बाहर प्रदर्शन

सब इंस्पेक्टर ने बताया कि 5 दिन पहसे राजाराम हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर आ गया. घायल से लिए पर्चा बयान के आधार पर उन्होंने बताया कि 5 महीने पहले हुए झगड़े में मृतक गंगाराम का छोटा भाई राम हरि अपनी रिश्तेदारी में शामिल होकर फिरोजाबाद से बाइक से गांव आ रहा था. तभी रास्ते में ईको कार में घात लगा कर बैठे उसके ताऊ राजाराम और रमाकांत के साथ करीब 6 लोगों ने छीतापुरा बिजली घर के पास चलती बाइक पर राम हरि को एक के बाद एक चार गोलियां मार दी, जिसमें 2 गोलियां घायल के कंधे पर और दो गोली उसके कूल्हे पर लगी. जिसके बाद कार सवार आरोपी युवक को मृत समझकर भाग गए.

इसके बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को लेकर अस्पताल पहुंची. पुलिस की सूचना पर घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे जयपुर रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details