धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव पगुली के जंगलों में बजरी माफिया और पुलिस एक बार फिर आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में 14 साल के एक किशोर की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हो गया.
मृतक किशोर के शव को पहले बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर ले जाया गया. जहां मामला तनावपूर्ण होने पर पुलिस मृतक के शव को जिला अस्पताल ले गई जहां मोर्चरी में शव को रखवाया गया है. उधर, जिला अस्पताल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. जिसे देख पुलिस भारी पुलिस बल तैनात किया है.
पढ़ेंःभारत-पाक सीमा के पास तनोट में BSF ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा
मिली जानकारी के अनुसार गांव पगुली में पुलिस को बजरी के अवैध परिवहन की सूचना मिली थी. जिसको रुकवाने के लिए दस्ता भेजा गया था. इस दौरान बजरी माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस दौरान 14 वर्षीय किशोर रोहित पुत्र केदार निवासी ठाकुरपाड़ा बाड़ी की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई है. इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी विवेक कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिन्हें राजकीय चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है. घायल पुलिसकर्मी की हालत भी नाजुक बताई जा रही है.