राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में बजरी माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़, गोली लगने से 14 साल के किशोर की मौत - 14 साल के युवक की मौत

धौलपुर जिले के बाड़ी कस्बे में गुरुवार को बजरी माफियाओं और पुलिस के बीच हुई फायरिंग में एक किशोर की गोली लगने से मौत हो गई. इस हमले में पुलिस के एक कांस्टेबल को भी गोली लगी है, जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें विस्तृत खबर...

14 year old teenager shot dead, धौलपुर में मुठभेड़
firing between police and gravel mafia in dholpur

By

Published : Jan 30, 2020, 7:17 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 7:23 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव पगुली के जंगलों में बजरी माफिया और पुलिस एक बार फिर आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में 14 साल के एक किशोर की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हो गया.

धौलपुर में बजरी माफिया और पुलिस फिर हुए आमने-सामने. गोली लगने से 14 वर्षीय लड़के की मौत

मृतक किशोर के शव को पहले बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर ले जाया गया. जहां मामला तनावपूर्ण होने पर पुलिस मृतक के शव को जिला अस्पताल ले गई जहां मोर्चरी में शव को रखवाया गया है. उधर, जिला अस्पताल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. जिसे देख पुलिस भारी पुलिस बल तैनात किया है.

पढ़ेंःभारत-पाक सीमा के पास तनोट में BSF ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा

मिली जानकारी के अनुसार गांव पगुली में पुलिस को बजरी के अवैध परिवहन की सूचना मिली थी. जिसको रुकवाने के लिए दस्ता भेजा गया था. इस दौरान बजरी माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस दौरान 14 वर्षीय किशोर रोहित पुत्र केदार निवासी ठाकुरपाड़ा बाड़ी की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई है. इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी विवेक कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिन्हें राजकीय चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है. घायल पुलिसकर्मी की हालत भी नाजुक बताई जा रही है.

सूचना मिलने के बाद बाड़ी से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा जिला अस्पताल पहुंचे. जहां मृतक के शव को देखकर परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने आईजी भरतपुर लक्ष्मण गौड़ पर बजरी में लिप्त होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक ने कहा डीआईजी की शह पर ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी के गोरखधंधे को बढ़ावा दिया जा रहा है.

पढ़ेंः आबकारी पुलिस की कार्रवाई, 30 लाख की अवैध शराब बरामद, ट्रक चालक गिरफ्तार...

उधर प्रकरण में आईजी ने कहा विधायक द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं बेबुनियाद हैं. विधायक अपनी मर्यादा का ख्याल रखें और मैं भी उनकी मर्यादा का ख्याल रखूंगा. पुलिस की तरफ से बजरी परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा. आईजी ने कहा मृतक पक्ष भी मामला दर्ज करा सकता है.

गौरतलब है कि 30 अगस्त 2019 को बसईडांग थाना पुलिस और बजरी परिवहन करने वाले लोग के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए दो युवको की मौत का मामला थमा नहीं था कि गुरुवार को फिर से बाड़ी सदर थाना पुलिस और बजरी परिवहन करने वाले लोग पगुली के जंगलों में आमने-सामने हो गए.

Last Updated : Jan 30, 2020, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details