राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Firing in Dholpur : पड़ोसियों के बीच अंधाधुंध फायरिंग, तीन लोगों को लगी गोली

धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह दो पड़ोसियों में पुराने विवाद को लेकर फायरिंग हो (firing between two neighbors) गई. दोनों तरफ से हुई इस फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गांव में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.

Firing in Dholpur
पड़ोसियों के बीच अंधाधुंध फायरिंग

By

Published : Sep 16, 2022, 1:54 PM IST

धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव लालोनी में शुक्रवार को दो पड़ोसियों में पुराने विवाद को लेकर फायरिंग हो (firing between two neighbors) गई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक पक्ष के 3 लोगों को गोली के छर्रे लगे हैं. परिजनों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद गांव में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.

जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती घायल सुरेश (40) पुत्र दलेल ने बताया कि गांव के दूसरे पक्ष के गुर्जर नेता रामकुंवर और भगवान सिंह अपना वर्चस्व दिखाते हैं. दबंगई करते हुए भैंस का दूध भी नहीं निकालने देते हैं. शुक्रवार सुबह जब सुरेश के परिजन भैंस का दूध निकालने के लिए घर से निकले तो दूसरे पक्ष के लोगों ने रास्ता रोककर दूध निकालने से मना कर दिया. इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान गुर्जर नेता पक्ष के करीब 3 दर्जन लोगों ने उनके घर पहुंच कर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. दूसरे पक्ष की ओर से की गई आधे घंटे तक फायरिंग में सुरेश के साथ उसका भाई देवेंद्र (28) और भतीजा वकील (30) पुत्र रामजीलाल गोली के छर्रे लगने से घायल हो गए.

पढ़ें:सीकर में दुकानदार से मारपीट, फायरिंग कर कार समेत 5 लाख का सामान लेकर फरार

थाना प्रभारी हेमराज शर्मा ने बताया कि गांव में फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाग गए. उन्होंने बताया कि वर्चस्व को लेकर हुई लड़ाई में तीन लोगों को गोली के छर्रे लगने के साथ ही दो भैंसों को भी गोली के छर्रे लगे हैं. घटना के बाद फरार हुए आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है.

पड़ोसियों में खूनी संघर्ष: धौलपुर जिले के सोने का गुर्जा थाना क्षेत्र के गांव बराना में गुरुवार रात को दो पड़ोसियों में बिजली का तार डालने पर खूनी संघर्ष हो गया. दोनों तरफ से हुई लाठी भाटा जंग में एक पक्ष के 2 महिला समेत चार लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं हमलावर मौके से फरार हो गए हैं. जिला अस्पताल में भर्ती घायल दशरथ (40) पुत्र किरोड़ी ने बताया कि उसी के गांव के रहने वाले राजवीर का विद्युत कनेक्शन कुछ दिनों पहले विद्युत निगम ने काट दिया था. कनेक्शन काटने के बाद विद्युत निगम की टीम उनका ट्रांसफार्मर उतार कर ले गई. घायल ने बताया कि गुरुवार रात को राजवीर पक्ष के लोग उनके ट्रांसफार्मर से जबरन बिजली चोरी कर रहे थे. जिसको रोकने पर झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद राजवीर पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने उनके घर में घुसकर हमला कर दिया. हमले के दौरान लाठी-डंडों से की गई मारपीट में दशरथ के साथ उसकी पत्नी सत्तो (38), भाई वकील (25) और मां रामकली (60) घायल हो गए. सोने का गुर्जा थाना प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस घायलों का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details