धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के नगला रोहाई में गुरुवार को अज्ञात कारणों के चलते एक किसान की खेत में रखी गेहूं की फसल में आग लग गई. आग हादसे से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, लोगों ने मौके पर पहुंचकर निजी स्तर पर ट्यूबवेल चलाकर आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों को सफलता नहीं मिली.
आग हादसे में किसान की 2 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को भी इसकी सूचना दी थी. लेकिन दमकल गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाईं, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग हादसे पर काबू पाया.
धौलपुरः खेत में रखी गेहूं की फसल में लगी आग पढ़ेंःनोडल अधिकारी के निर्देश का दिखा असर, रामगंज और परकोटा परिक्षेत्र में एक ही दिन में लिए 576 सैम्पल
जानकारी के मुताबिक सैपऊ थाना क्षेत्र के नगला रोहाई में किसान चरण सिंह पुत्र श्यामलाल की 2 बीघा गेहूं की फसल खेत में कटी हुई रखी थी. किसान ने फसल को थ्रेशर मशीन से निकालने के लिए रखा था. लॉकडाउन की वजह से किसान को मशीन नहीं मिल रही थी. जिसके कारण फसल खेतों में ही पड़ी थी. वहीं गुरुवार को अज्ञात कारणों के चलते गेहूं की फसल में आग लग गई.
खेतों से आग की लपटें निकलती हुई देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस और ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को भी अवगत कराया, लेकिन दमकल गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच सकी. ऐसे में पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से निजी स्तर पर ट्यूबवेल चलाकर करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग हादसे पर काबू पाया. लेकिन आग हादसे में पीड़ित किसान की 2 बीघा गेहूं की फसल जलकर भस्म हो गई.
पढ़ेंःCorona Update: प्रदेश में कोरोना के 40 नए केस आए सामने...
उधर मामले की सूचना पाकर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. राजस्व विभाग की टीम ने नुकसान का सर्वे शुरू कर दिया है. वहीं सर्वे के बाद किसान के लिए उचित मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी.