धौलपुर.जिले के सैपऊ थाना इलाके के गांव मल्हेला में सोमवार रात को अज्ञात कारणों के चलते दो छप्परपोश मकानों में आग लग गई है. वहीं दोनों पीड़ित परिवारों के लोगों ने महिला, बच्चे और मवेशी को लेकर सुरक्षित निकल गए, जिससे जन हानि नहीं हुई. स्थानीय ग्रामीणों ने निजी स्तर पर करीब एक घन्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, आग हादसे में पीड़ित परिवारों की 50 हजार रुपए से अधिक की नगदी सहित हजारों रुपए का घरेलू सामान जलकर राख हो गया.
पीड़ित रणवीर ने बताया कि रात करीब 2 बजे घर के बाहर सो रहा था. तभी घर के पिछवाड़े से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती हुई दिखाई दी. आग की लपटों को देख उसके होश उड़ गए. इसके बाद छप्परपोश में सो रहे महिला और बच्चों को बाहर निकाला गया. आग हादसे को देख स्थानीय ग्रामीण भी जाग गए. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर मबेशी को भी बाहर निकाला. घटनास्थल पर पीड़ित परिवार की चीख-पुकार मच गई.