धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके की सब्जी मंडी में शनिवार रात आलू और प्याज के गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई. हादसे में पीड़ित गोदाम संचालक का लाखों का आलू ,प्याज और बारदाना जलकर राख हो गया. हादसे से सब्जी मंडी में हड़कंप मच गया.
हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने निहालगंज थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दमकल गाड़ी को बुलाकर करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग हादसे पर काबू पाया. पीड़ित इमरान ने बताया कि सब्जी मंडी स्थिति गोदाम में बीती रात अज्ञात कारणों से आग लगी थी. हादसे को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. हादसे की सूचना पाकर स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. आग की लपटों को देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया.