राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः गैस लीकेज होने से घर में लगी आग...युवक समेत दो बच्चियां बुरी तरह झुलसी - rajasthan

धौलपुर जिले के सैपऊ थाना इलाके के गांव पथैना में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. जिसमें एक 22 साल के युवक समेत दो बच्चियां झुलस गई. बताया जा रहा है कि घर की महिलाओं ने राधेश्याम को गैस रिसाव की समस्या से अवगत कराया. राधेयाम जैसे ही रसोई में अंदर घुसा तो तेज धमाके के साथ आग लग गई.

गैस लीकेज होने से घर में लगी आग

By

Published : Jun 6, 2019, 5:33 PM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना इलाके के गांव पथैना में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. वहीं, हादसे में एक 22 साल के युवक समेत दो बच्चे झुलस गए. जिन्हें, ग्रामीणों जिला अस्पताल के वर्न यूनिट में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है.

गैस लीकेज होने से घर में लगी आग

बताया जा रहा है कि सैपऊ थाना इलाके के गांव पथैना में राधेश्याम पुत्र रमेश चंद के घर में महिलाएं खाना बना रही थीं. खाना बनाते समय रसोई घर में रखा गैस का सिलेंडर लीक होने लगा. वहीं, घर की महिलाओं ने राधेश्याम को गैस रिसाव की समस्या से अवगत कराया. राधेयाम जैसे ही रसोई में अंदर घुसा तो तेज धमाके के साथ आग लग गई. हादसे से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई.

उधर, ग्रामीणों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निजी स्तर पर आग पर काबू पाया. वहीं, हादसे में राधेश्याम सहित दो बच्चियां प्राची और रोशनी भी गंभीर रूप से झुलस गईं. ग्रामीणों ने आनन-फानन में तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती करया जहां, उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि तीनों ही हालत अभी गंभीर बनी हुई है. वहीं, हादसे की सूचना पाकर सैपऊ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग लगने की कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details