राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में जूता फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

धौलपुर के निहालगंज थाना इलाके में गुरुवार रात को जूता फैक्ट्री में आग लग गई. दमकल की दो गाड़ियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे में लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

fire in factory in dholpur,  fire incident in dholpur
धौलपुर में जूता फैक्ट्री में लगी आग

By

Published : Sep 18, 2020, 4:05 AM IST

धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके में एक जूता फैक्ट्री में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे में लाखों का सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही की हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. जूता फैक्ट्री रिहायशी इलाके में स्थित है.

गुरुवार रात 8 बजे फैक्ट्री में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग

पढ़ें:हनुमानगढ़ः मारपीट के बाद बाइक को किया था आग के हवाले...दो नामजद और कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गुरुवार रात 8 बजे राजाखेड़ा बाईपास के पास जगजीवन नगर में स्थित एक जूता फैक्ट्री से अचानक आग की लपटें उठने लगी. आग को देख स्थानीय लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दमकल की गाड़ियों को बुलाया. दमकल की दो गाड़ियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. जिसके बाद प्रशासन और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.

एएसआई रामवीर सिंह चाहर ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को जूता फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस ने दमकल की गाड़ियों को बुलाया और मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. फैक्ट्री मालिक ने बताया कि अंदर लाखों का सामान रखा हुआ था. जो जलकर राख हो गया है. पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है. साथ ही रिहायशी इलाके में लगी यह आग विकराल रूप धारण कर लेती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details