राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजीव गांधी सेवा केंद्र और सार्वजनिक निर्माण विभाग में विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान - शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग धौलपुर

धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव खानपुर मीणा पर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र और सार्वजनिक निर्माण विभाग के सामान में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगने पर लाखों का नुकसान होने का मामला.

dholpur news,  fire due to short circuit dholpur,  शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग धौलपुर,  धौलपुर समाचार
राजीव गांधी सेवा केंद्र और सार्वजनिक निर्माण विभाग के सामान में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगी

By

Published : Nov 30, 2019, 10:02 AM IST

बाड़ी (धौलपुर).जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव खानपुर मीणा पर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र और आबकारी कार्यालय के एक कमरे में रखे हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के सामान में अचानक विद्युत शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई. कार्यालय से धुंआ निकलता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने आग हादसे की सूचना केंद्र के कर्मचारियों को दी जिस पर कर्मचारियों ने मौके पर दमकल की गाड़ी को बुलाकर आग पर काबू पाया.

राजीव गांधी सेवा केंद्र और सार्वजनिक निर्माण विभाग के सामान में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगी

वहीं आग से भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में रखी लाखों रुपए की कीमती मशीनें और रिकॉर्ड संबंधी कागजात के साथ-साथ आबकारी कार्यालय के एक कमरे में रखे हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग का सामान और रिकॉर्ड जलकर राख हो गया.

यह भी पढ़ें : साध्वी प्रज्ञा से माफी पर राहुल बोले - 'बयान पर कायम, माफी नहीं मांगूंगा'

वहीं आग लगने की सूचना पर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि दीनदयाल गॉड ने बताया कि खानपुर मीणा ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर विधुत शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई जिस से केंद्र में रखी मशीनें और सरकारी रिकॉर्ड के साथ अन्य सामान जल गए. इसके साथ ही राजीव गांधी सेवा केंद्र के बगल में स्थित आबकारी कार्यालय के एक कमरे में रखे हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग का सामान भी आग की भेंट चढ़ गया. उन्होंने बताया कि केंद्र के सामने से हाई टेंशन लाइन गुजर रही है जो बहुत ही नीचे झुकी हुई है. इसकी शिकायत विद्युत विभाग के आला अधिकारियों से कई बार की गई है, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ.

यह भी पढ़ें : दुष्कर्म मामले : जनता ने कहा, दोषियों को मिले मौत की सजा

वहीं सूचना पर पहुंची ग्राम विकास अधिकारी मुकेश वाई मीणा ने बताया कि भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र खानपुर मीणा पहुंच कर उन्होने देखा तो कार्यालय के अंदर से धुंआ निकल रहा था. तत्काल ही आग हादसे की सूचना स्थानीय नगर पालिका विभाग को दे दी गई. नगरपालिका के कर्मचारियों ने दमकल की गाडी़ के सहयोग से करीब एक घंटे की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया. ग्राम विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधुत शार्ट सर्किट की बजह से यह आग हादसा हुआ है. इस में ई-मित्र के सारे उपकरण भी जल गए. उसके अलावा कार्यालय के कम्प्यूटर सहित वहां के रिकार्ड जलकर भस्म हो गए. इस आग हादसे में करीब 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि आग हादसे को लेकर बाड़ी सदर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. वहीं आग हादसे की सूचना पर उपखण्ड प्रशासन ने हल्का पटवारी और गिरदावर को मौके पर भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details