राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: कच्चे झोपड़े में अज्ञात कारणों से लगी आग - धौलपुर में आग

धौलपुर के कुशवाह का अड्डा गांव में अचानक अज्ञात कारणों से छप्परनुमा मकान में आग लग गई. जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन आग की चपेट में आने से ग्रामीण की झोपड़ी जल गई.

fire in Kushwaha's base, धौलपुर में आग
कच्चे झोपड़े में अज्ञात कारणों से लगी आग

By

Published : Apr 12, 2020, 9:21 PM IST

धौलपुर. जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव कुशवाह का अड्डा, सलेमपुर में अचानक अज्ञात कारणों से कच्चे छप्परनुमा मकानों में आग लग गई. लोगों ने जब धू-धू कर जल रही आग को देखा तो गांव में हाहाकार मच गया. कुआं और हैंडपंपों से पानी लेकर लोग आग बुझाने लगे.

कच्चे झोपड़े में अज्ञात कारणों से लगी आग

वहीं सूचना पर गांव में पहुंचे स्थानीय प्रशासन ने आग पर काबू पाने के लिए तत्काल ही बाड़ी नगर पालिका को फोन कर दमकल को बुलाया. ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. मौके पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन ने मामले से जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को अवगत कराया. जिस पर उन्होंने बसेड़ी प्रशासन को पीड़ित परिवारों के लिए तत्काल ही भोजन व्यवस्था के निर्देश दिए.

पढ़ें-बारां: शाहबाद में लॉकडाउन में जोरों पर कच्ची हथकढ़ शराब का काला कारोबार

आग की चपेट में आने से कच्ची पक्की झोपड़ी सहित कपड़े, बर्तन, चारपाई, 15 हजार रुपये की नगदी, बैंक पासबुक, जॉब कार्ड, पेंशन संबंधी कागजात सहित करीब 130 मन गेहूं और करीब 120 मन पशुओं का चारा जलकर खाक हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details