राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे के थाना परिसर के जब्त वाहन मालखाना परिसर में बुधवार शाम अज्ञात कारणों से आग लग गई. देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने से करीब 90 मोटरसाइकिलें जलकर खाक हो गई.
आग लगने की सूचना जैसे ही कस्बे के लोगों में फैली तो थाना परिसर में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. पुलिस कर्मियों के साथ स्थानीय लोगों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार राजाखेड़ा थाना परिसर के पीछे जब्त शुदा वाहन माल खाना परिसर में करीब 400 से 500 मोटरसाइकिलें और अन्य वाहन खड़े हुए हैं. जिसमें बुधवार शाम अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई.
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की तेज लपटों ने कुछ ही मिनटों में परिसर में खड़े वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने से करीब 90 मोटरसाइकिले जलकर पूरी तरह खाक हो गई.
पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से पाया आग पर काबू
थाना परिसर के जब्त शुदा मालखाना परिसर में जैसे ही आग लगने की सूचना कस्बे के लोगों में फैली तो थाना परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. थाना पुलिस के साथ पुलिस चौकी टाउन और सीओ मनिया मनोज कुमार गुप्ता ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग के विकराल रूप धारण करने से सभी के हाथ पैर फूल गए. पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों के साथ करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.