धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव कैथरी में हाईवे किनारे रखे 7 ट्रॉली कड़वी के ढेरों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. मौके पर मौजूद स्थानीय किसानों ने आग को बुझाने का भी प्रयास किया, लेकिन किसानों को सफलता नहीं मिल सकी. एक घंटे के अंदर सुलगती हुई आग ने 7 ट्रॉली पशुओं के चारा कड़वी को राख कर दिया. हालांकि किसानों ने अग्निशमन विभाग को भी आग हादसे की सूचना दी, लेकिन दमकल गाड़ी नहीं पहुंचने पर लोगों में भारी आक्रोश देखा गया.
कैथरी निवासी पीड़ित किसान राजू परमार पुत्र रण सिंह परमार ने बताया कि बुधवार देर शाम को अज्ञात कारणों के चलते खेतों में रखे कड़वी के ढेरों में आग लग गई. खेतों में काम कर रहे किसानों को जैसे ही आग हादसे की खबर लगी तो हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने निजी स्तर पर आग को बुझाने का भी प्रयास किया, लेकिन संसाधनों का अभाव होने पर ग्रामीणों को सफलता नहीं सकी. आग ने बड़ा और भयानक रूप ले लिया.