राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: अज्ञात कारणों के चलते कड़वी के ढेरों में लगी आग - धौलपुर में आगजनी

धौलपुर के सैपऊ थाना क्षेत्र के कैथरी गांव में अज्ञात कारणों से कड़वी के ढेरों में आग लग गई, जिससे करीब 7 ट्रॉली कड़वी जलकर खाक हो गई. वहीं किसानों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंची. इससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी भी देखी गई.

dry fodder caught fire, arson in dholpur
अज्ञात कारणों के चलते कड़वी के ढेरों में लगी आग

By

Published : Oct 28, 2020, 5:50 PM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव कैथरी में हाईवे किनारे रखे 7 ट्रॉली कड़वी के ढेरों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. मौके पर मौजूद स्थानीय किसानों ने आग को बुझाने का भी प्रयास किया, लेकिन किसानों को सफलता नहीं मिल सकी. एक घंटे के अंदर सुलगती हुई आग ने 7 ट्रॉली पशुओं के चारा कड़वी को राख कर दिया. हालांकि किसानों ने अग्निशमन विभाग को भी आग हादसे की सूचना दी, लेकिन दमकल गाड़ी नहीं पहुंचने पर लोगों में भारी आक्रोश देखा गया.

अज्ञात कारणों के चलते कड़वी के ढेरों में लगी आग

कैथरी निवासी पीड़ित किसान राजू परमार पुत्र रण सिंह परमार ने बताया कि बुधवार देर शाम को अज्ञात कारणों के चलते खेतों में रखे कड़वी के ढेरों में आग लग गई. खेतों में काम कर रहे किसानों को जैसे ही आग हादसे की खबर लगी तो हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने निजी स्तर पर आग को बुझाने का भी प्रयास किया, लेकिन संसाधनों का अभाव होने पर ग्रामीणों को सफलता नहीं सकी. आग ने बड़ा और भयानक रूप ले लिया.

पढ़ें-Viral Video : दहेज के लिए महिला को पहले पीटा फिर घसीटा...तमाशबीन बन देखते रहे ग्रामीण

पीड़ित किसान ने बताया कि 7 ट्रॉली पशुओं के चारे की कड़वी को खेत में रखा हुआ था, लेकिन आग हादसे ने चारे को राख कर दिया. उधर मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. उधर स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगते ही अग्निशमन विभाग को सूचित किया था, लेकिन दमकल गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची. अगर समय रहते दमकल गाड़ी मौके पर पहुंच जाती तो आग हादसे से हुए नुकसान को बचाया जा सकता था. उपखंड प्रशासन एवं अग्निशमन विभाग के खिलाफ स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश भी देखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details