राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 8 घरों का सामान जलकर राख

धौलपुर के सैपऊ थाना क्षेत्र में बुधवार को शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. आग की चपेट में 8 घर आ गए जिससे उनमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. सूचना देने के डेढ़ घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध किया. दमकल ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना सेमरा गांव की है.

fire in dholpur,  dholpur news
धौलपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

By

Published : Nov 4, 2020, 7:19 PM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव सेमरा में बुधवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग में 8 परिवारों का घरेलू सामान और पशुओं का चारा जल गया.दमकल की गाड़ियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से एक सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया. जिसके चलते मकानों की दीवारें गिर गई. फिलहाल प्रशासन आग हादसे में नुकसान का अंदाजा लगा रहा है.

धौलपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

पढ़ें:IPL में सट्टेबाजी के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस पर पथराव...3 गिरफ्तार, 10 लाख की नकदी बरामद

कैथरी के सरपंच अजय कांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत के गांव सेमरा में विद्युत शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. आग ने पहले तीन सगे भाइयों के मकानों को चपेट में ले लिया. गांव के ओमप्रकाश, रमेश और गंभीर के मकानों में आग लग गई. जिसके बाद पड़ोसी रामदास का भी मकान चपेट में आ गया. ग्रामीणों ने हादसे की सूचना तुरंत प्रशासन और दमकल को दी.

सूचना देने के डेढ़ घंटे बाद पहुंची दमकल

मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद लोगों ने ट्यूबवेल और हैंडपंप से आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. पशुओं के चारे के लिए लगी हुई कड़बी भी आग की चपेट में आ गई. सूचना देने के काफी देर बाद भी जब दमकल गाड़ी समय पर नहीं पहुंचने पर लोगों में भारी आक्रोश भी देखा गया.

करीब डेढ़ घंटे की देरी से पहुंची दमकल गाड़ी ने 2 घंटों में आग पर काबू पाया. उधर मामले की सूचना पाकर पुलिस और अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पीड़ित परिवार प्रशासन एवं सरकार से आर्थिक मुआवजे की मांग कर रहे हैं. फिलहाल प्रशासन ने आग हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details